यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं व 12वीं के नतीजे, इन्होंने किया टॉप, ऐसे देखें रिजल्ट

यूपी बोर्ड
फाइल फोटो।

आरयू संवाददाता, 

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं व 12वीं के परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। हाईस्कूल में जहां इलाहबाद के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजलि वर्मा ने 96.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।

वहीं इंटर में फतेहपुर गोपाल गंज के सर्वोदय इंटर कालेज के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य ने संयुक्‍त रूप से टॉप किया है। रजनीश और आकाश को 93.20 प्रतिशत अंक मिले हैं।

यह भी पढ़ें- UP बोर्ड रिजल्‍ट 2018: डिप्‍टी CM  ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं, कहा हमने पूरा किया वादा

जबकि इंटर में दूसरे स्थान पर गाजीपुर की अनन्या राय हैं। वहीं हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर यशस्वी विकास वीआइएम आई कालेज चौक फतेहपुर से है। हाईस्कूल में तीसरे नंबर पर विनय कुमार वर्मा सीतापुर व शनी वर्मा गोंडा के हैं।

टोटल की बात की जाए तो इस बार हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 व इंटर का 72.43 फीसदी रहा है। हाईस्कूल में 1062 छात्र व 787 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्‍यादा नंबर हासिल किया है।

यह भी पढ़ें- छप रही थी यूपी बोर्ड परीक्षा की डुप्‍लीकेट कॉपी, पुलिस ने छापेमारी कर किया जब्‍त

माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने इस बार भी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे एक ही दिन जारी करने का फैसला किया था। वहीं प‍रीक्षा भी पुलिस, एसटीएफ व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में करायी गयी थी।

रिजल्ट देखने के लिए यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in / upresults.nic.in पर जाकर नतीजे देखे जा सकते हैं। वेबसाइट पर आपको UP Board Result 2018 Class 10 Result 2018 और UP Board Result 2018 Class 12 Result 2018 ऑप्शन नजर आएंगे। इस पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालें सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आप का रिजल्ट ओपन हो जाएगा। ऑनलाइन दिखने वाली मार्कशीट को आप डाउनलोड ऑप्शन को सिलेक्ट कर अपने पास सेव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा नकल की वजह से नहीं छोड़ी दस लाख छात्रों ने परीक्षा, योगी सरकार पर हमले के साथ गिनाई ये वजहें