आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इनमें पांच नाम ऐसे भी शामिल है, जिनकों पूर्व में घोषित उम्मीदवारों का टिकट काटते हुए आप ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
लिस्ट जारी होने के बाद आप सांसद संजय सिंह सदस्य संजय सिंह ने सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय नेतृत्व ने इन प्रत्याशियों के नामों को मंजूरी दी है।
वहीं आप के प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल ने सभी घोषित प्रत्याशियों को पूरी ताकत से विधानसभा क्षेत्रों में जुट जाने के लिए कहा है। उन्होंने प्रत्याशियों से आम आदमी पार्टी की नीतियों और केजरीवाल की गांरटी को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की है और सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जीतकर आने की शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, आप भी देखें
सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में आजमगढ़ के मुकारकपुर से बबलू चौहान, गाजीपुर से बहारी लाल सिंह, गाजीपुर के जहूराबाद से शिव पूजन सिंह चौहान, गाजीपुर के जमिनिया से रवि यादव, जौनपुर के मल्हानी से जय प्रकाश चौहान, जौनपुर से मुंगरा बादशाहपुर से जय प्रकाश पटेल, सोनभद्र के रॉबटगंज से कुलदीप अग्रवाल, वाराणसी के शिवपुर से अनिसुर्रहमान को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा आज बदले गए आप के पांच नए उम्मीदवारों पर पार्टी ने भरोसा जताया है। पूर्व में घोषित नेताओं का टिकट काटते हुए आप ने आजमगढ़ के दीदारगंज से रिश्म विश्वकर्मा, आजमगढ़ के फूलपुर पवई से किरन जायसवाल, भदोही के उरई से कविता राय और चंदौली के चकिया से इंजीनियर प्रवीण सोनकर, सोनभद्र के ओबरा से रमाकांत पनिका को अब अपना नया उम्मीदवार घोषित किया है।