UP कांग्रेस ने लखनऊ-गोरखपुर समेत 17 जिला व शहरों के अध्यक्ष किए घोषित

कांग्रेस पार्टी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस ने बुधवार को अपने 17 जिला और शहर अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष पद की जिम्‍मेदारी अब वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश त्रिपाठी को सौंपी गई है।

वहीं जेपी मिश्रा को बहराइच, पंकज चौधरी को गोंडा व रफीक राइनी को गोंडा शहर के अध्‍यक्ष के पद पर नियुक्‍त किया गया है। इसके अलावा ओमकार सिंह को बदायूं जिला और असरार अहमद को बदायूं शहर के अध्‍यक्ष घोषित किया गया है। जबकि  मोनिंदर सक्सेना को पीलीभीत शहर, राजेंद्र कश्यप को कासगंज के अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का योगी सरकार से सवाल, तीन साल में लगाए 61 करोड़ पौधे आखिर हैं कहां

इसके अलावा राजन पाठक को मिर्जापुर शहर और आशुतोष तिवारी को गोरखपुर शहर, जबकि सोनभद्र शहर के अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी राजीव कुमार त्रिपाठी को दी गई है।  रेहान सिद्दीकी को जालौन (उरई) शहर, नजम खान को आजमगढ़ शहर, अरूण कुशवाहा को उन्नाव शहर, सिद्धार्थ त्रिवेदी को लखीमपुर शहर के कांग्रेस अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी मिली है। वहीं आशीष शर्मा को मोदी नगर शहर (गाजियाबाद) और रामजी गुप्ता मुगलसराय शहर (चन्दौली) का अध्‍यक्ष पद दिया गया है।

इसके अलावा कानपुर, शाहजहांपुर, बरेली, बिजनौर, रामपुर, रायबरेली और इलाहाबाद (यमुना पार)। इन जिलों की घोषणा होना बाकी है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का योगी सरकार से सवाल, तीन साल में लगाए 61 करोड़ पौधे आखिर हैं कहां