आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बलिया। अकसर ही अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कोरोना महामारी को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। सुरेंद्र सिंह ने कोरोना प्रबंधन में बदइंतजामी को लेकर योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नौकरशाही के जरिये कोविड पर नियंत्रण का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयोग असफल रहा है।
भाजपा विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”मुख्यमंत्री का नौकरशाही के जरिए कोविड पर नियंत्रण का प्रयोग असफल रहा है।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में यह व्यवस्था की कमी ही माना जाएगा कि भाजपा के मंत्री व विधायक कोविड का शिकार हो रहे हैं तथा उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा तक नहीं मिल पा रही है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के पीजीआइ की चौथी मंजिल से कूदकर कोरोना संक्रमित युवक ने दी जान
विधायक ने आगे कहा, ”व्यवस्था जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि केंद्रित होनी चाहिए न कि नौकरशाही केंद्रित, लेकिन मुझे दुख है कि देश व सूबे में भाजपा की सरकार होते हुए भाजपा के मंत्री व विधायक दवा के अभाव में मर रहे हैं।”
मालूम हो कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के बरेली जिले के नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र से सदस्य केसर सिंह, लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, औरैया सदर के विधायक रमेश चंद्र दिवाकर की कोविड संक्रमण से मौत हो गई। जबकि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी को उजागर करते हुए खुद योगी सरकार के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।