चार कमिश्‍नर व दो जिलों के DM समेत UP में 15 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

आइएएस अफसर

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले प्रशासनिक अफसरों की तैनाती में योगी सरकार ने फेरबदल किया है। शनिवार रात यूपी के चार मंडलायुक्‍त व दो जिलों के डीएम समेत कुल 15 आइएएस अफसरों की कुर्सी बदल दी गयी है। इस क्रम में बागपत व जौनपुर को नया डीएम मिला है। वहीं चित्रकूट, अलीगढ़, आगरा व विंध्याचल मंडल में नए मंडलायुक्‍त की तैनाती कर दी गई है। मनीष वर्मा जौनपुर व राजकमल यादव बागपत के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं।

वहीं शासन ने पिछले दिनों विशेष सचिव से सचिव व आयुक्त स्तर पर पदोन्नति पाए 2005 बैच के आइएएस अफसर दिनेश कुमार सिंह व योगेश्‍वर राम मिश्र को मंडलायुक्‍त के पद पर नई तैनाती दी है। जौनपुर के डीएम दिनेश सिंह को चित्रकूट धाम मंडल का आयुक्‍त बनाया गया है, जबकि पदोन्नति के समय से ही प्रतीक्षारत योगेश्‍वर राम को विंध्याचल धाम मंडल के आयुक्‍त पद की जिम्‍मेदारी मिली है। इसके अलावा सचिव चिकित्सा शिक्षा अमित गुप्ता को आगरा मंडल का आयुक्‍त और चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्‍त गौरव दयाल को अलीगढ़ मंडल के कमिश्‍नर के पद पर भेजा गया है।

जौनपुर में रिक्‍त हुए डीएम के पद पर विशेष सचिव बेसिक शिक्षा मनीष वर्मा की तैनाती की गई है। इसी तरह डीएम बागपत के पद पर विशेष सचिव आयुष राजकमल यादव को भेजा गया है, जबकि बागपत की डीएम शकुंतला गौतम को हटाकर निदेशक स्थानीय निकाय के पद पर तैनाती दी गई है।

गोठलवाल सचिव औद्योगिक विकास, प्रीती सचिव खाद्य रसद

शासन ने जल निगम के एमडी व सचिव नगर विकास विकास गोठलवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर तैनाती दी है। जबकि आगरा के कमिश्‍नर अनिल कुमार-तृतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक व सचिव नगर विकास बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- साल की आखिरी शाम UP में 11 शहरों के DM समेत 17 IAS व दस PCS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती

इसके अलावा आयुक्‍त विंध्याचल धाम मंडल प्रीती शुक्ला को सचिव खाद्य रसद, जबकि अलीगढ़ के मंडलायुक्‍त गौरीशंकर प्रियदर्शी को अब सचिव चिकित्सा शिक्षा की जिम्‍मेदारी मिली है। निदेशक स्थानीय निकाय डॉ. काजल को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा के पद पर भेजा गया है।

प्रतीक्षारत संजय सचिव वित्त बने, शिवाकांत द्विवेदी को अल्पसंख्यक में तैनाती

सहारनपुर के मंडलायुक्‍त पद से पिछले साल नवंबर में हटाए जाने के बाद से प्रतीक्षारत संजय कुमार को सचिव वित्त बनाया गया है। वहीं बीते अक्‍टूबर माह में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से हटाए गए शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण के पद पर तैनाती दी गई है।

इसके अतिरिक्‍त शासन ने एमडी पिछड़ा वर्ग वित्‍त विकास निगम वंदना वर्मा की तैनाती में मामूली फेरबदल किया है। उन्हें निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण के पद पर नियमित तैनाती देते हुए एमडी पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें- चीफ इंजीनियर की खींचतान में उलझे LDA वीसी शिवाकांत द्विवेदी अचानक हटाए गए, DM लखनऊ ने संभाला उपाध्‍यक्ष का भी कार्यभार