आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में सरकार ने प्रदेश के 22 पीसीएस अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) काडर में प्रमोशन दिया है। प्रान्तीय सेवा के कोटे की रिक्तियों के आधार पर 22 पीसीएस अधिकारी आइएएस बने हैं। इनमें से अधिकतर अफसर जिलों व विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं। प्रमोशन मिलने पर प्रमोटेड आइएएस अफसरों में खुशी की लहर दौड़ गई है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना के क्रम में इस संबंध में प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन पाए अफसरों का बैच अलॉटमेंट का नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा। जो आदेश जारी किया गया है उसके अनुसार, सहारनपुर के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव, यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के सीडीओ बलराम सिंह को प्रमोशन दिया गया है। साथ ही यीडा के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, यूपीपीएससी के उप सचिव देवी प्रसाद पाल, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता का भी प्रमोशन किया गया है।
यह भी पढ़ें- अब यूपी में 18 PCS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कहां तैनाती
इसके अलावा दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय के संयुक्त निदेशक जयनाथ यादव, अपर निदेशक (प्रशासन) कृषि और अपर मेला अधिकारी कुंभ मेला दयानंद प्रसाद को प्रमोशन दिया गया है। वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व वाराणसी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व अयोध्या महेंद्र कुमार सिंह, बिजनौर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मुरादाबाद गुलाब चंद्र, सदस्य वक्फ न्याायधिकरण लखनऊ राम सुरेश वर्मा , अपर जिलाधिकारी प्रशासन गाजियाबाद रण विजय सिंह को प्रमोशन दिया गया है।
देखें प्रमोशन की पूरी लिस्ट-





















