आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मंगलवार को जहां देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख के करीब पहुंच गयी है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ने कहर बरपाते हुए रिकॉर्ड 113 लोगों की जान महज 24 घंटें के अंदर ले ली है।
वहीं आज 15 लोगों की कोरोना से मौत होने की पुष्टि के बाद राजधानी लखनऊ इस मामले में कानपुर नगर (अब तक 536 की मौत) को पीछे छोड़ते हुए 539 मौतें की संख्या के साथ पहले नंबर पर जा पहुंचा है, जबकि 223 लोगों की मौत के बाद प्रयागराज तीसरे नंबर पर है।
इस भयावह रिकॉर्ड के मामले में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी चौथे व सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर पांचवें स्थान पर था। वाराणसी में अब तक 211, जबकि गोरखपुर में 196 लोगों ने कोरोना की चपेट में आने से अपनी जान गंवाई है।
यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 48 लाख के पार पहुंचने पर राहुल ने दी जनता को सलाह, खुद बचाइये अपनी जान, प्रधानमंत्री हैं मोर के साथ व्यस्त
कोरोना के नए संक्रमितों की बात करें तो मंगलवार को यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी लखनऊ में ही सबसे अधिक 924 मरीज मिलें हैं। यहां अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हजार सात सौ 11 हो गयी है। वहीं अब तक 30 हजार आठ सौ 41 लोग ठीक भी हो चुके है, जबकि 539 की जान गयी है।
दूसरी ओर यूपी के सभी 75 जिलों में आज कोरोना के छह हजार आठ सौ 95 नए मरीज मिलें हैं। इसके साथ ही अब यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख 24 हजार 38 तक पहुंच गयी है। हालांकि इनमें से दो लाख 52 हजार 97 लोग ठीक हो चुकें हैं, जबकि चार हजार छह सौ छह लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में यूपी में कोरोना के 67 हजार तीन सौ 35 सक्रिय मरीज हैं, जिनका संभावित उपचार व देखभाल की जा रही है।
बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई 113 संक्रमितों की मौत-
लखनऊ में 15,
मेरठ में 11,
मुजफ्फरनगर में सात,
गोरखपुर व सहारनपुर में छह-छह,
प्रागराज व महाराजगंज, में पांच-पांच,
मुरादाबाद व बलिया, में चार-चार,
कानपुर नगर, कन्नौज व बागपत में तीन-तीन,
वाराणसी, झांसी, शाहजहांपुर, हरदोई, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, इटावा, प्रतापगढ़, बिजनौर व ललितपुर में दो-दो,
बरेली, देवरिया, अयोध्या, आजमगढ़, सीतापुर, उन्नाव, बहराइच, सोनभद्र, मैनपुरी, बरेली, हापुड़, फिरोजाबाद, अमेठी, संभल, शामली, कानपुर देहात, बांदा, एटा व कौशांबी में एक-एक कोरोना मरीजों की बीते 24 घंटों में मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार, कैबिनेट मंत्री ने DM-CMO को दिए ये खास निर्देश