आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में होली से पहले एक बार फिर से मौसम ने करवट ली हैं। दोपहर से शुरू हुईं हवाएं शाम होते सर्द हो गईं, जबकि यूपी के वाराणसी में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। जबकि कई शहरों में हल्की से तेज बारिश हुई। लखनऊ के कुछ हिस्सों में भी आज शाम हल्की बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भारी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम सामान्य रह सकता है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को झारखण्ड व उसके आस-पास बिहार और झारखण्ड से लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, कुशीनगर, चंदौली, गाजीपुर में तेज हवा, गरज व चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। आज से मौसम साफ हो जाने के साथ ही दिन के तापमान में बढोतरी होने की सम्भावना है।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान, यूपी में 19 व 20 को होगी बूंदाबांदी
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 24 मार्च को पश्चिमी उतार प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदा-बंदी के साथ हल्की बारिश होने की सम्भावना है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। साथ ही समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40-50 किमी./घंटा की रफ्तार से तेज झोकेदार हवाएं दर्ज की गईं।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान यूपी में गरज-चमक के साथ होगी बारिश