आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शासन ने आज एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई है। जिसमें तीन आइएएस व 51 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। आइएएस अधिकारियों में नगर आयुक्त मथुरा शशांक चौधरी स्थानांतरित होकर इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले यह जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी प्रथमेश कुमार के पास थी। कहा जा रहा है कि बतौर एलडीए वीसी और इन्वेस्ट यूपी के एसीईओ की एक साथ जिम्मेदारी निभाने के चलते देर शाम तक ऑफिस का काम निपटाने वाले प्रथमेश कुमार से कार्य की अधिकता के चलते ये जिम्मेदारी लेकर शशांक चौधरी को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- इन्वेस्ट UP के CEO अभिषेक प्रकाश हुए सस्पेंड, FIR भी दर्ज, कमीशनखोरी के मामले में CM योगी की IAS अफसर पर बड़ी कार्रवाई
वहीं बरेली के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जग प्रवेश को पद से स्थानांतरित होकर मथुरा के नगर आयुक्त बनाए गए हैं। उनका प्रशासनिक अनुभव मथुरा के शहरी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा देवयानी झांसी की संयुक्त मजिस्ट्रेट पद से स्थानांतरित होकर बरेली की मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त की गई हैं। देवयानी की नियुक्ति से बरेली में ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- यूपी में दो IAS समेत 18 PCS अफसरों का ट्रांसफर
वहीं तबादला किए गए पीसीएस अधिकारियों में दो उपजिलाधिकारी और 49 अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी हैं। पीसीएस अधिकारियों में अधिकतार को तीन साल या फिर इससे ज्यादा समय तक एक ही स्थान पर रहने वालों को हटाया गया है। इनमें संतोष बहादुर सिंह एडीएम बरेली से एडीएम (प्रशासन) सहारनपुर, अर्चना द्विवेदी एडीएम (प्रशासन) सहारनपुर से अपर आयुक्त आजमगढ़, संतोष कुमार सिंह एडीएम शामली से एडीएम बरेली भेजा गया है।