आरयू ब्यूरो, लखनऊ। स्कूली छात्र-छात्राओं को सर्दी से राहत देने के लिए स्कूलों में छुट्टियों की शुरूआत हो गयी है। ये छुट्टियां फिलहाल 29 व 30 दिसंबर को रहेंगी। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बीते दिन से टेंपरेचर में काफी गिरावट देखने को मिली। उधर नोएड में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
दूसरी ओर मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के कई जिलों और इलाकों में बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में इस सीजन में पहली बार आज विजिबिलिटी शून्य तक पहुंची गयी है। सुबह लोगों को लखनऊ के शहरी इलाकों में भी वाहन चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई जगाहों पर कोहरे के चलते वाहनों के टकराने की भी बात सामने आई है।
आंचलिक विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मौसम पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में है और इसके कारण उच्च आर्द्रता और तेज हवाएं चल रही हैं। नतीजा यह है कि घना कोहरा छाया हुआ है।
ठंंड बढ़ने पर डीएम नोएडा ने आज आदेश जारी किया कि भीषण ठंड को देखते हुए जिले के सभी बोर्ड के सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल 29 और 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। इससे पहले बढ़ते कोहरे और ठंड के कारण अलीगढ़ के डीएम ने स्कूल को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया था।
गाजियाबाद डीएम ने भी जिले में आदेश जारी कर कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को सुबह दस बजे तक खोलने को कहा है। ये स्कूल सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेंगे। उधर, हापुड में कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों में 28 और 29 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत UP के कई शहरों में बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड
इन जिलों में अलर्ट जारी
लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मुख्य , औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आस-पास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।