अयोध्या: 84 कोस परिक्रमा क्षेत्र में नहीं बिकेगी शराब, आदेश जारी

अयोध्या 84 कोस

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले योगी सरकार ने अयोध्या में पूरी तरह शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है। रामनगरी अयोध्या को शराब मुक्त घोषित किया जा चुका है। श्रीराम नगर में 84 कोस की परिधि के मार्ग पर शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस मार्ग से अब शराब की सभी दुकानें हटाई जाएंगी। ये जानकारी आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दी है।

नितिन अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि वह इसको लेकर अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने राम मंदिर को शराब मुक्त करने करने के लिए 84 कोस तक शराब की दुकानों को हटाने की बात कही है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को शराब निषेध घोषित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- अब अयोध्या रेलवे स्टेशन का बदला नाम, ये होगी पहचान

गौरतलब है कि 84 कोस क्षेत्र में शराब की लगभग 600 दुकानें है। अयोध्या जिले में 397 शराब की दुकानें हैं। फैजाबाद में 153 शराब की दुकाने हैं। शराबबंदी के ऐलान के बाद से ये सारी दुकानें बंद कर दी गई हैं। इसका आदेश अधिकारियों को जारी कर दिया गया है। अब 84 कोस मार्ग में आने वाली सभी शराब की दुकानें हटा दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें- अयोध्या में 1057 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर CM योगी ने कहा, विकास में नहीं होगी पैसों की कमी