यूपी में 29 PPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती

तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी आज एक बार फिर बड़े स्तर पर तबादले हुए हैं। शुक्रवार को पुलिस में 29 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। डीजीपी मुख्यालय की तरफ से जारी की गई सूची में एएसपी अभय नाथ त्रिपाठी को भर्ती बोर्ड लखनऊ व बसंत लाल को कानपुर कमिश्नर से लखनऊ कमिश्नरेट में ट्रांसफर किया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट योगेश कुमार को पीडीएस जालौन की शाखा में तैनात कर दिया गया है।

वहीं दिनेश कुमार पुरी को एडिशनल एसपी फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। राजेश पांडे को कानपुर देहात का एडिशनल एसपी बनाया गया है, जबकि राजेश कुमार श्रीवास्तव को एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। घनश्याम चौरसिया एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ बने।

यह भी पढ़ें- भ्रष्‍टाचार की जांच करने वाले सतीश गणेश समेत UP में तीन IPS अफसरों का तबादला

इसके अलावा जया शांडिल्य को लखनऊ कमिश्नरेट में एडीसीपी के पद पर भेजा गया है। राघवेंद्र सिंह आगरा जोन के स्टाफ अफसर एडीजी बने। अवनीश कुमार एडिशनल एसपी पीटीएस मेरठ बने। प्रदीप शर्मा को एडिशनल एसपी ट्रेनिंग मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को एडिशनल एसपी गाजीपुर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- UP में 14 IAS अफसरों का तबादला, इन जिलों को मिले नये डीएम