आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस चालकों की हड़ताल का गुरुवार को चौथा दिन है। इस वजह से मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को वाराणसी में एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक शख्स अपनी पत्नी को ट्राली पर अस्पताल ले गया। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसपर अब सियासत शुरू हो गई है। जिसपर प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एंबुलेंस कर्मियों पर फूल बरसाने वाली सरकार अधिकार मांगने पर लट्ठ बरसाने की बात कर रही है।
प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट कर पत्नी को ट्राली पर अस्पताल ले जा रहे व्यक्ति की फोटो शेयर कर योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ”उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में सरकार एंबुलेंस कर्मियों पर फूल बरसाने की बात करती थी और उन्होंने जैसे ही अपने अधिकारों की आवाज उठाई, सरकार उन पर लट्ठ बरसाने की बात कर रही है। सरकार ने एस्मा लगाकर 500 से ऊपर कर्मी बर्खास्त कर दिए और जनता परेशान है।” प्रियंका ने कहा कि ऐसी सरकार से प्रदेश को भगवान बचाए।
यह भी पढ़ें- सीएम की चेतावनी पर बोलीं प्रियंका,आवाज उठाने वाले को धमकाना घोर अपराध, जिस प्रॉपर्टी पर योगी जी बैठे, जनता कर सकती है जब्त
गौरतलब है कि, प्रदेश में एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल जारी है। इस बीच एस्मा लागू कर करीब 570 कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस की मदद से कर्मियों से एंबुलेंस लेकर दूसरे चालकों को सौंपी गई हैं। वहीं, एंबुलेंस सेवा देने वाली कंपनी का दावा है कि मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
बता दें कि एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के बाद बुधवार को विभिन्न जिलों में पुलिस और प्रशासन की मदद से एंबुलेंस कर्मियों से एंबुलेंस वापस ले ली गई। इन्हें दूसरे चालकों को सौंपी गई हैं। जीवीके ईएमआरआई के सीनिर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए एंबुलेंस सेवा में किसी तरह की बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। करीब 570 को बर्खास्त किया जा चुका है।