आरयू ब्यूरो,लखनऊ/रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। शनिवार को डीसीएम और कार की टक्कर में शादी कर लौट रहे दूल्हे समेंत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैं, जबकि दुल्हन की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार में से निकलवाकर अस्पताल भिजवाया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दूसरी ओर दुल्हे समेत पांच लोगों की मौत का पता चलते ही शादी के घरों में खुशी की जगह मातम का माहौल पसर गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा निवासी धीरज की शादी के लिए कुसुम उर्फ लाली, बब्लू और भीम सिंह ईको कार से बिहार गए थे। जहां पर धीरज की रिंकी से शादी हुई थी। शादी के बाद धीरज-रिंकी व अन्य लोग कार से वापस घर जा रहे थे। कार राहुल चला रहा था। इस दौरान सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अजीतपुर बाईपास पर कार को सामने से मुरादाबाद की ओर से आ रहे डीसीएम यूपी 15 एफटी 0199 ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस को भी सूचना दे दी।
यह भी पढ़ें- यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी DCM खाई में पलटने से 11 की मौत, करीब तीन दर्जन लोग घायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर स्थानीय लोगों की मदद से शव व घायलों को बाहर निकाला। हादसे में धीरज समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुल्हन समेत दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पांचवें व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया, जबकि रिंकी की हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरी ओर हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा था। लोगों को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा था कि काल के क्रूर पंजों ने उनके घरों की खुशियां हमेशा के लिए छीन ली है।