आरयू ब्यूरो, वाराणसी। यूपी में ट्रेनों की पटरी से उतरने की घटना सोमवार को भी जारी रही। इसी क्रम में आज बनारस के ककरमत्ता में सोमवार सुबह एक ट्रेन बेपटरी हो गई, जो मंडुवाडीह स्टेशन से यार्ड में जा रही थी। उसी समय ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गई। ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था, इसलिए हादसे में जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा है, हालांकि ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण इलाहाबाद-वाराणसी का मुख्य रूट बाधित हुआ है। जानकारी पाकर मौके पर रेलवे के आला अफसर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- अब लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल-डेकर ट्रेन के डिब्बे हुए बेपटरी, यात्रियों मे हड़कंप, 15 घंटें में दूसरी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त
रेलवे के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड में मिसलेनियस सात बोगियों को यार्ड से शंटरिंग के लिए ले जाया जा रहा था। इसमें से चेयर कार की बोगी 17605 नंबर की डिरेल हो गई। जिससे उस स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के संचालन में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
उत्तर प्रदेश में आए दिन ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटनाएं होती रहती हैं। इससे पहले रविवार को मुरादाबाद में लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में भी कोई घायल नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- चित्रकूट में पटरी से उतरी ट्रेन की 13 बोगी, तीन की मौत कई घायल, पांच लाख मुआवजे का ऐलान
वहीं शनिवार की शाम धनेटा स्टेशन पर मिलिट्री स्पेशल भी बेपटरी हो गई, जिससे रेल संचालन रुक गया था। तीन घंटे के प्रयास के बाद रेल रूट बहाल हो पाया। रेल प्रबंधन ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का ऐलान किया था।