आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। अब यूपी में सक्रिय मामले बढ़कर 155 हो गए हैं। 24 घंटों में राज्य में 19 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि छह मरीज संक्रमण से ठीक हो गए।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय मामले 35 जिलों में मौजूद थे, जिनमें से अधिकांश लखनऊ (29), गौतम बुद्ध नगर (24), गाजियाबाद (20) और सहारनपुर (10) में केंद्रित थे। इसका मतलब है कि 53 फीसदी से अधिक सक्रिय मामले सिर्फ चार जिलों के हैं।
गौतमबुद्धनगर में आठ नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद गाजियाबाद (तीन) और लखनऊ (दो) हैं। सहारनपुर, बरेली, वाराणसी, मथुरा, देवरिया और उन्नाव में एक-एक रिपोर्ट आई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव केस, एक दिन में मिले 14 संक्रमित
वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को व्यक्तिगत और सामाजिक हित में कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना टीके की दोनों डोज पाने वालों की संख्या अब 06 करोड़ पार हो गई है। वहीं, 11 करोड़ 93 लाख लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है।
अब तक 17 करोड़ 94 लाख से अधिक टीके की डोज देकर यूपी देश के दूसरे प्रदेशों से कहीं आगे है। प्रदेश में टीका लगवाने के लिए पात्र कुल आबादी में से 80.76 फीसदी को टीके की पहली डोज लग चुकी है।