आरयू वेब टीम। विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यूपी में 13 सीटों पर विधान परिषद चुनाव हो रहा है, जिसके के लिए बुधवार को भाजपा ने नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दानिश आजाद समेत योगी सरकार के सात मंत्रियों को दावेदार बनाया गया है।
दयाशंकर मिश्रा, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, भूपेंद्र चौधरी और दानिश आजाद को टिकट दिया गया है। साथ ही भाजपा ने बीएल दोहरे और मुकेश शर्मा को भी अपना उम्मीदवार बनाया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का कार्यकाल छह जुलाई को खत्म हो रहा है। बाकी जिन मंत्रियों को टिकट मिला है उनमें से छह मंत्री ना तो विधानसभा और ना ही विधानपरिषद के सदस्य हैं। यह सभी योगी सरकार 2.0 में मंत्री बने हैं।
यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव: भाजपा ने आजमगढ़ से निरहुआ तो रामपुर से घनश्याम लोधी को मैदान में उतारा
दरअसल, छह जुलाई को विधान परिषद की 13 सीटें खाली हो रहीं हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की तीन सीटें, सपा की छह, बसपा की तीन और कांग्रेस के एक एमएलसी की सीट खाली हो रही है। खाली सीटों के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदावरों के नाम की घोषणा करना शुरू कर दी है।
बता दें कि चुनाव के लिए तीन जून से ही नामांकन शुरू हो चुका है और नौ जून तक नामांकन होना है। इसके अलावा 20 जून को वोटिंग होगी और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा।