आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी एसटीएफ की टीमों ने आज प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की सुरक्षा में सेंघ लगाने के मामले में चार सॉल्वर समेत नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलने पर आज दोपहर एसटीएफ ने उन्नाव से तीन, जौनपर व कानपुर से दो-दो और मेरठ व अमेठी से एक-एक आरोपित को दबोचा है।
पकड़े गए सॉल्वरों में मुंबई का एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर भी शामिल है। टैक्स इंस्पेक्टर अपने शिक्षक दोस्त के कहने पर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। उसके पास से मुंबई से आने का फ्लाइट का टिकट व अन्य सामान भी मिला है।
एसटीएफ लखनऊ मुख्यालय के सीओ अवनीश्वर चंद्र ने बताया कि परीक्षा केंद्र राहुल मेमोरियल इंटर कालेज, विद्यालय मार्ग, यशोदानगर, कानपुर में मूल अभ्यर्थी रघुवीर के स्थान सैफ अहमद खान को परीक्षा देते व सेंटर के ही पास से रघुवीर को गिरफ्तार किया गया।
सैफ अहमद से पूछताछ पता चला है कि मुंबई के घाटकोपर मे इंनकम टैक्स निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। उसका दोस्त महेंद्र प्राथमिक विद्यालय बालामऊ हरदोई में अध्यापक के पद पर नियुक्त है। महेंद्र विभिन्न परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाने का काम करता है, वह उसी के कहने पर हरदोई निवासी रघुवीर के स्थान पर मुंबई से पेपर देने आया था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
एसटीएफ ने रघुवीर व सैफ के पास से मुंबई से आने की फ्लाइट का टिकट, एक आइ कार्ड एक्साईज इंसपेक्टर, एक एनपीएस कार्ड, एक फर्जी आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, एक डीएल, दो वोटर आइडी, दो आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड, एक अपाचे बाइक, एक आइ कार्ड एक्साईज इंसपेक्टर, एक एनपीएस कार्ड व एक फर्जी आधार कार्ड, बरामद किया है।
उन्नाव में पकड़ा गया बिहार से आया पेशेवर सॉल्वर
इसके साथ ही लखनऊ एसटीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेन्द्र कुमार राय की टीम ने उन्नाव की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित परीक्षा केन्द्र आदर्श विद्या मन्दिर, में छापेमारी कर बिहार चंपारन से आए सॉल्वर सत्यम कुमार पांडेय, प्रयागराज निवासी मूल अभ्यथी पुष्पेन्द्र यादव व सहयोगी अंकित कुमार मौर्या को गिरफ्तार किया।
सत्यम ने एसटीएफ को बताया कि चम्पारन में उसकी मुलाकात आरा, बिहार निवासी देव, जिसका विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर सॉल्वर बैठाने का गिरोह है, से हुई थी। उसी के माध्यम से उसकी मुलाकात शिवम शर्मा से हुई, जो फाफामऊ, प्रयागराज का रहने वाला है। उसके द्वारा इस परीक्षा के पहले भी कई लड़को के स्थान पर बैठकर परीक्षा दी गई है, जिसके बदलें में उसे 25-30 हजार रूपये प्रति परीक्षार्थी मिले हैं। इस परीक्षा से पहले वह ग्रुप-डी व रेलवे की परीक्षाओं में लगभग 15 लड़को के स्थान पर परीक्षा दे चुका है। इस बार पुष्पेंद्र यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
सॉल्वर सत्यम पहली पाली में पुष्पेन्द्र यादव अभ्यर्थी के स्थान पर बैठा था तथा एक अन्य अभ्यर्थी, जिसकी परीक्षा कल होनी थी, उसके स्थान पर बैठना था।
अंकित कुमार मौर्या इस परीक्षा गैंग में प्रतिरूपक कैन्डीडेट को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने और परीक्षा की समाप्ति तक बाहर के बारे मे जानकारी देने के काम में लगा था। इसके पास से सत्यम का बैग भी बरामद हुआ।
इनके पास से तीन फर्जी आधार कार्ड, फर्जी प्रवेश पत्र व अन्य सामाना मिला है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना कोतवाली सदर, जनपद उन्नाव में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही।
यह भी पढ़ें- #UPPET: परीक्षा देने जा रहे छात्रों के सामने आई भारी दिक्कतें, प्रियंका व वरुण गांधी ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, देखें Video
इसी क्रम में सीओ नवेंद्र कुमार की टीम ने जौनपुर के परीक्षा केन्द्र ग्रामोदय इंटर कालेज, गौरा बादशाहपुर, जनपद जौनपुर से बिहार के भोजपुर निवासी सॉल्वर सिद्धार्थ शंकर दूबे व प्रयागराज के एजेंट अनिल कुमार मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ पर अनिल ने एसटीएफ को बताया कि वह अपने एजेंट के माध्यम से बाबू कुंवर भारती निवासी चन्दौली के स्थान पर परीक्षा देना था। परीक्षा के एवज में बाबू भारती से 30,000 रुपये एडवांस लेकर बाबू भारती के आधार कार्ड पर सिद्धार्थ शंकर दूबे की फोटो मंगवाकर शंकर को परीक्षा देने के लिए भेजा था। परीक्षा पूरी होने पर बाकी का पैसा मिलना था, लेकिन पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ गौराबादशाहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वही एसटीएफ मेरठ की टीम ने परीक्षा केन्द्र बीडीएस स्कूल, जाग्रती विहार, थाना मेडिकल जनपद मेरठ के पास से मेरठ निवासी रोबिन कुमार को आज गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बताया कि इसके पास से द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा की उत्तर कुंजी पायी गयी, जिसका मिलान कराने पर वह कूटरचित मिली। पूछताछ में पता चला कि यह फ्रॉड कर परीक्षार्थियों को इसे असली बताकर बेचने की फिराक में था।