आरयू वेब टीम।
लंबे समय के इंतेजार के बाद अखिरकार लोगों को आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट देखने को मिल ही गई। केन्द्रिय मेंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में प्रेसवार्ता कर उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए 149 नामों की घोषणा कर दी है।
बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम मौजूद है। जेपी नड्डा ने पत्रकारों को बताया कि बाकी बचे नामों पर मंगलवार को फिर से बैठक कर चर्चा की जाएगी। प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर जल्द ही प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए भी 64 नामों का ऐलान कर दिया है।
गौरतलब है कि यूपी में कुल सात चरणों में चुनाव होना है। पहला चरण 11 फरवरी जबकि अंतिम आठ मार्च को होगा, इसके साथ ही 11 मार्च को विधानसभा चुनाव के फैसले आ जाएंगे।