आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्यसभा सीट के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान रामगोपाल के साथ नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही सपा के तमाम विधायक मौजूद रहे।
वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने राज्यसभा के लिए पांचवी बार उम्मीदवार बनाने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया। साथ ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि, देश और प्रदेश की सारी जनता दुखी है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं कहना चाहता जो सत्ताधारी दल के मन को दुखे, आज कुछ नहीं कहना चाहता। आज के बाद जब पूछेंगे तब बताऊंगा।
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने कि UP-MP व बिहार समेत इन राज्यों के उपचुनाव के तारीखों की घोषण, तीन व सात नवंबर को डाले जाएंगे वोट
एक हफ्ते पहले राज्यसभा की दस सीटों के चुनाव के लिए सपा ने सिर्फ पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव को उम्मीदवार घोषित किया था। प्रो. यादव इस समय भी राज्यसभा सदस्य हैं। उनका कार्यकाल अगले महीने 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है। नौं नवंबर को होने वाले यूपी राज्यसभा चुनाव में दस सीटों में से एक सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों पर नौं नवंबर को चुनाव होना है। वर्तमान में इन दस सीटों में से तीन पर भाजपा का कब्जा है। 20 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है, जो 27 अक्टूबर तक चलेगी। अभी तक भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।