#UPBoardExam2024: लखनऊ में 136 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

परीक्षा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023-24 की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। लखनऊ में इस बार 136 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसके साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षा की भी तैयारी कर ली गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है। अब आपत्तियां दर्ज कराने का मौका एक सप्ताह का दिया गया है। उन्होंने कहा आपत्तियां निस्तारण के बाद फिर कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।

वेबसाइट पर अपलोड हुई सूची, ईमेल पर मांगी गई आपत्ति

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के लिए लखनऊ में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा करते हुए बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की सूची अपलोड करने का उद्देश्य है कि इस संबंध में किसी छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबन्धक को आपत्ति, या  शिकायत है तो वह अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन ई-मेल आईडी (boardexam2024.lko@gmail.com) पर 28 नवंबर तक तक दर्ज कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा निर्धारित समयान्तर्गत आपत्ति दर्ज न कराने की स्थिति में गलत केन्द्र निर्धारण होने के लिये सम्बन्धित विद्यालय स्वंय उत्तरदायी होगें।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव, अब बच्‍चों को गांधी-अंबेडकर समेत 49 महापुरुषों के साथ पढ़नी होगी सावरकर की भी जीवनी
परीक्षा केंद्रों के लिए अपनाए गए ये पैटर्न

– राजकीय इंटर कॉलेज 23
– एडेड इंटर कॉलेज 67
– वित्तविहीन इंटर कॉलेज 46
– कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या 136 होगी।

लखनऊ में इतने स्टूडेंट लेंगे एग्जाम में भाग 

– हाईस्कूल में 56587 परीक्षार्थी
– इंटरमीडिएट में 48356 परीक्षार्थी
– कुल परीक्षार्थी की संख्या 104943

यह भी पढ़ें- UP Board Exam 2023: कॉपी के हर पेज पर लिखना होगा रोल नंबर, निर्देश जारी