आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी के पेट्रोल वाले बयान को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मंत्री के साथ ही बीजेपी पर भी निशाना साधा है। अखिलेश ने आज कहा है कि अब जनता मंत्री जी को पैदल कर देगी तो उन्हें पेट्रोल की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं होने की बात पर अखिलेश ने कहा कि सच्चाई यह है कि अब 95 प्रतिशत जनता को भाजपा की जरूरत नहीं है।
महंगे होते पेट्रोल के दाम को लेकर दिए गए उपेंद्र तिवारी के बयान के अगले दिन शुक्रवार को सपा अध्यक्ष ने ट्विट करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के भाजपाई मंत्री जी ने कहा कि महंगे पेट्रोल से आम जनता को फर्क नहीं पड़ता क्योंकि 95 प्रतिशत जनता को पेट्रोल की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- तेल के बढ़ते दाम पर योगी के मंत्री का अजीब बयान, 95 प्रतिशत जनता को पेट्रोल की जरूरत ही नहीं, अभी पेट्रोल-डीजल के दाम हैं बहुत कम
यूपी के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि अब मंत्री जी को भी पेट्रोल की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि जनता उनको पैदल कर देगी। वहीं अखिलेश ने यह भी कहा कि सच्चाई तो ये है कि 95 प्रतिशत जनता को भाजपा की जरूरत नहीं है। इस दौरान अखिलेश ने किसानों को लखीमपुर में हाल ही में कुचलने वाली घटना को लेकर इशरा करते हुए कहा कि थार’ में तो डीजल पड़ता है ना?
यहां बताते चलें कि पिछले दिनों भाजपा के मंत्री की थार गाड़ी से ही कुचलकर चार किसानों की जान ले ली गयी। इसकी बाद भड़की हिंसा में चार अन्य की भी मौत हो गयी थी।