आज मेजर के शहीद होने पर अखिलेश ने उठाया सवाल, बार-बार घुसपैठिये कैसे कर रहें हमला

सत्ता दुरुपयोग

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शनिवार को राजौरी में हुए आइईडी ब्‍लॉस्‍ट में सेना के एक मेजर के शहीद और दो जवानों के घायल होने पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है।

यूपी के पूर्व सीएम ने शनिवार को इस आतंकी षडयंत्र में सेना के मेजर के शहीद होने व जवानों के घायल होने पर कहा कि आज फिर बहादुर सैनिकों की जान गई है। हम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

अखिलेश ने सोशल मीडिया के जरिए आज संपन्‍न हुई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि सर्वदलीय बैठक में सब ने भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए एक आवाज में सेना का समर्थन किया था, लेकिन इंटेलिजेंस अभी भी बेखबर है। यूपी के पूर्व सीएम ने अंत में सवाल उठाते हुए कहा कि जनता जानना चाहती है कि यह घुसपैठिए कैसे बार-बार हमला कर रहे हैं?

संबंधित खबर- जम्मू-कश्मीर में फिर हुआ IED ब्‍लास्‍ट, आर्मी मेजर शहीद, दो जवान घायल

वहीं इससे पहले शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के लोहिया सभागार में आयोजित शोकसभा में पुलवामा की घटना पर शोक प्रकट किया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पार्टी कार्यालय पर उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस हृदयविदारक घटना में शहीदों के परिजनों के दुःख में उनके साथ है।

संबंधित खबर- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी

वहीं सूबे के पूर्व सीएम ने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में देशवासी आगे आकर शहीदों के परिवारों के साथ भावनात्मक संबंध बनाए रखें। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि देश की एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, जो इस कठिन समय में इन परिवारों और देश के हर नागरिक का हौसला बनेगी।

संबंधित खबर- सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने कहा हम केंद्र सरकार के साथ, आतंकियों से लिया जाए शहीदों का बदला