टीईटी रिजल्ट

आरयू वेब टीम। 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2018) के प्राथमिक स्तर का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है। इस बार प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 33 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी पास हुए हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के अनुसार प्राथमिक स्‍तर के लिए 1170786 रजिस्‍ट्रेशन कराया था। हालांकि प‍रीक्षा में करीब 94 प्रतिशत यानी की 1101645 परीक्षार्थियों ने हिस्‍सा लिया था। जिनमें से 33 प्रतिशत से अधिक यानी 366285 परिक्षार्थियों ने टीईटी पास किया है। वहीं पहले रिजल्ट आठ दिसंबर तक रिजल्‍ट जारी होने वाला था, लेकिन बाद में तिथि में बदलाव किया गया।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन में पहुंचे आप सांसद ने पूछा, जल्लीकट्टू के लिए बदल सकता है कानून तो शिक्षामित्रों के लिए क्‍यों नहीं

वहीं परिणाम जानने के लिए आप सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  http://upbasiceduboard.gov.in/ पर लॉग ऑन करें। होमपेज पर दिए लिंक ‘प्राथमिक और उच्च प्राथमिक यूपीटीईटी 2018 परिणाम’ पर क्लिक करें। फिर अपनी आवश्यकता के अनुसार यूपीटीईटी 2018 रिजल्‍ट पर क्लिक करें। इसके बाद दिए गए निर्देश के अनुसार परिणाम जांचें और इसे डाउनलोड करें।

या फिर नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप सीधे भी परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं- http://upbasiceduboard.gov.in/tet_regno.aspx

बुधवार अपरान्‍ह जारी होने के बाद परिणाम शिक्षा विभाग की वेबसाइट   http://upbasiceduboard.gov.in पर सात जनवरी 2019 की शाम छह बजे तक मौजूद रहेगा। हालांकि मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि ये परिणाम बुधवार की सुबह दस बजे तक जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन अधिकारी दावा करने के बाद एक बार फिर फिसड्डी साबित हुए हैं।

यह भी पढ़ें- जानें B.ed TET अभ्‍यर्थियों के ज्ञापन देने पर सर्वेन्‍द्र विक्रम से क्‍या बोली शिक्षा मंत्री

बताते चलें कि 18 नवंबर को यह परीक्षा पूरे प्रदेश में दो पालियों में हुई थी। दोनों पालियों में 1783716 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 1673126 यानी 93.80 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि 110590 अनुपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों से बोले, डिप्‍टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी

वहीं 15 दिसंबर 2017 को घोषित टीईटी 2017 के परिणाम के मुकाबले पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इस बार लगभग दोगुनी बढ़ी है। टीईटी 2017 में कुल 11 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। इनमें से 17.34 प्रतिशत परीक्षार्थी प्राथमिक और 7.87 प्रतिशत उच्च प्राथमिक स्तर के थे।

यह भी पढ़ें- लाख रुपए में UPTET 2018 का प्रश्‍न पत्र बेचते हुए STF ने युवक को दबोचा, पेपर लीक की आशंका

यूपी टीईटी का परिणाम

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात