वादे के बाद भी B.ed TET अभ्‍यर्थियों को महीने भर में प्रगति रिपोर्ट नहीं बता सके अफसर, रोष व्‍याप्‍त

प्रगति रिपोर्ट
ईको गार्डेन में प्रदर्शन करते अभ्यर्थी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बीएड टीईटी-2011 के अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति का मामला एक बार सूबे की राजनीत में हलचल पैदा कर सकता है। वादे के बाद भी एक महीना बीत जाने पर अफसरों की ओर से धरातल पर कोई सकारात्‍मक पहल नहीं होती देख अभ्‍यर्थियों में एक बार फिर योगी सरकार के प्रति गुस्‍सा बढ़ रहा है।

एक महीने के दौरान दो बार शासन के वरिष्‍ठ अधिकारियों से मिलने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अभ्‍यर्थियों ने अब नौ जुलाई को शासन के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ ही बेहद तेज-तर्रार और ईमानदार अफसरों में शुमार अपर मुख्‍य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार से भी मिलने का मन बनाया है।

यह भी पढ़ें- अब B.ed TET-2011 के अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति के लिए राज्‍यपाल से मिले कांग्रेस के दिग्‍गज, जानें क्‍या हुई बात

अभ्‍यर्थियों के नेता मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया सात जून को उन लोगों को 45 दिनों के अंदर नियुक्ति के संबंध में अधिकारियों ने फैसला लेने का भरोसा दिलाया था। इतना ही नहीं प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार समेत दूसरे अफसरों ने करीब 15 दिन में प्रगति रिपोर्ट भी बताने को कहा था।

यह भी पढ़ें- नौकरी के लिए सड़कों पर उतरे B.ed TET अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, जवाबी पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी भी चोटिल

अधिकारियों के भरोसे समाप्‍त किया प्रदर्शन

अधिकारियों के इन्‍हीं आश्‍वासनों के भरोसे प्रतिनिधि मंडल ने राजधानी के ईको गार्डेन में चल रहे प्रदर्शन को समाप्‍त करने का निर्णय लिया था, लेकिन आज एक महीना बीत जाने के बाद भी अधिकारियों की ओर से कोई ऐसी बात नहीं सामने लायी गयी है, जिससे कि अभ्‍यर्थी ये अंदाजा लगा सके कि उनके मामले में क्‍या कार्रवाई अब तक की गयी है। जबकि प्रगति जानने के प्रयास में अभ्‍यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल बीते 20 जून और दो जुलाई को प्रमुख सचिव गृह से मुलाकात भी कर चुका है, लेकिन दोनों ही बार उनकी ओर से सिर्फ आश्‍वासन ही मिला है।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति के लिए अधिकारियों ने लिया ये निर्णय, प्रदर्शन भी स्थागित

नौ जुलाई को फिर होगा प्रयास

वरिष्‍ठ अधिकारियों के आश्‍वसन के बाद अब प्रतिनिधमंडल अगामी नौ जुलाई को प्रमुख सचिव गृह के अलावा अपर मुख्‍य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार से मिलकर प्रगति रिपोर्ट जानेगा।

यह भी पढ़ें- राज्‍यपाल से मिलें सपा के दिग्‍गज, कहा B.ed TET अभ्‍यर्थियों से मुकदमे हटाने के साथ किया जाए सेवायोजित

तो उठाया जाएगा ये कदम

इस बार प्रगति रिपोर्ट की जगह उन लोगों को आश्‍वासन मिला तो बीएड टीईटी के अभ्‍यर्थी आंदोलन के साथ ही न्‍यायिक प्रक्रिया की भी तैयारी शुरू कर देंगे। साथ ही सात सालों से बदहाल अभ्‍यर्थी विभिन्‍न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के सामने अपनी पीड़ा रखकर उनसे सहायता की अपील करेंगे।

यह भी पढ़ें- B.ed TET अभ्‍यर्थियों पर दर्ज मुकदमा को लेकर योगी सरकार पर बरसी कांग्रेस, किया ये बड़ा ऐलान