बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति के लिए अधिकारियों ने लिया ये निर्णय, प्रदर्शन भी स्थागित

बीएड टीईटी-2011 की नियुक्ति

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों के लिए आज का दिन कुछ हद तक राहत भरा रहा। नियुक्ति के संबंध में अभ्‍यर्थियों के दस सदस्‍यीय प्रति‍निधिमंडल की सचिवालय में उच्‍चाधिकारियों के साथ करीब डेढ़ घंटा चली वार्ता के दौरान अधिकारियों ने नियुक्ति के संबंध में हाईकोर्ट के वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता अशोक खरे द्वारा की गयी ड्रॉफ्टिंग को सही माना है। वार्ता के दौरान प्रमुख सचिव न्‍याय, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के अलावा विशेष सचिव बेसिक शिक्षा भी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें- B.ed TET अभ्‍यर्थियों की तिरंगा यात्रा से घबड़ाएं अफसर, बंद कराएं ईको गार्डेन के गेट, हुआ ये निर्णय

वार्ता के संबंध में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व करने वाले अभ्‍यर्थी मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि ड्रॉफ्टिंग को सही मानते हुए प्रमुख सचिव न्‍याय ने अधिकारियों को एक से डेढ़ महीने कें अंदर तमाम बिन्‍दुओं पर विचार करने के साथ ही अभ्‍यर्थियों के भविष्‍य के हित में फैसला लेने को कहा है। वहीं इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ड्रॉफ्टिंग पर सवाल उठाने का प्रयास किया, हालांकि तर्कों के आधार पर उनकी बात नहीं मानी गयी।

यह भी पढ़ें- B.ed TET-2011 के अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति के लिए योगी ने बनाई कमेटी, इस दिन होगा किस्‍मत का फैसला

नियुक्ति को लेकर पूरी तरह से स्‍पष्‍ट निर्णय नहीं होने के बाद भी अभ्‍यर्थियों ने ईको गार्डेन में चल रहे अपने प्रदर्शन को भी समाप्‍त करने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले मान बहादुर सिंह ने कहा कि बैठक में उच्‍चाधिकारियों के फैसले और आग्रह के बाद अब प्रदर्शन समाप्‍त किया जाएगा।

धरना किया गया स्‍थागित

वहीं बाद में मिली जानकारी के अनुसार बीएड टीईटी के अभ्‍यर्थियों ने ईको गार्डेन में आपसी बातचीत के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे धरना स्‍थागित करने का निर्णय लिया। इसके बारे में बताते हुए मान बहादुर सिंह ने कहा कि एक महीने के लिए धरना स्‍थागित कर दिया गया है। इस दौरान शासन का निर्णय देखने के बाद जरूरत पड़ी तो वह लोग एक बार फिर राजधानी की सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़ें- B.ed TET अभ्‍यर्थियों पर दर्ज मुकदमा को लेकर योगी सरकार पर बरसी कांग्रेस, किया ये बड़ा ऐलान