IMD का अलर्ट, वाराणसी-जौनपुर समेत UP के 12 जिलों में होगी तेज बारिश

बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ, वाराणसी समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश ने सर्दी बढ़ा दी। भोर में शुरू हुई बारिश करीब आधे घंटे तक हुई। इसको देखते हुए आइएमडी ने वाराणसी, जौनपुर समेत 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में तेज बारिश का दौर होने का पूर्वानुमान भी है।

यूपी के बस्ती और वराणसी जिले में तेज बारिश की चेतावनी है। वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर समेत कई अन्य जिलों में मेघ छाए रहने का अनुमान है। तेज हवा चलने के कारण अगले तीन दिनों में सर्दी कंपाने वाली है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, मऊ, आजमगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, वाराणसी और चंदौली जिले में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान, यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

जबकि किसी-किसी स्थान पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर रहें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत UP के कई शहरों में बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड