आरयू ब्यूरो, वाराणसी। माफियाओं पर योगी सरकार का बुलडोजर गरजने की कार्रवाईयों के बीच वाराणसी से कमिश्नरेट पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंडुवाडीह कोतवाली के ककरमत्ता में दबंगों ने एक दुकान पर बुल्डोजर चला उसे जमीदोज कर दिया। बुलडोजर चलाने से पहले दबंगों ने बीच सड़क डाला खड़ा कर रोड भी ब्लॉक कर दी। पुलिस को खुली चुनौती दे दबंग करीब घंटे भर तक तांडव मचाते रहें, लेकिन रात्रि गश्त का दावा करने वाली मंडुवाडीह कोतवाली व घटनास्थाल से कुछ दूरी पर स्थित बीएलडब्ल्यू की पुलिस को भनक भी नहीं लगी।
भोर में दुकान ढहाए जाने की जानकारी से घबराया पीड़ित दुकानदार कोतवाली पर इसकी जानकारी देने पहुंचा। आरोप है कि मंडुवाडीह पुलिस ने उसे वहां से भी धमकाते हुए भगा दिया। दबंगों के तांडव से आतंकित व स्थानीय पुलिस की कारस्तानी से निराश दुकानदार ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी से मुलाकात कर फरियाद की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर ने मंडुवाडीह पुलिस को फटकार लगाते हुए दबंगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुखिया की फटकार के बाद आज शाम मंडुवाडीह इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा मौके पर अपनी टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे।
यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, अब लखनऊ के पॉश इलाके में आठ करोड़ की संपत्ति कुर्क
बताया जा रहा है कि दक्षिणी ककरमत्ता निवासी मोहम्मद अतहर ककरमत्ता आरओबी के पास स्थित दुकान में जेंट्स पार्लर चलाते हैं। अतहर के अनुसार रोज की तरह कल रात भी वह अपना पार्लर बंदकर घर गए थे। भोर में उन्हें जानकारी मिली की दबंगों ने बुलडोजर से उनके पूरे पार्लर को ही जमीदोज कर दिया है। इसपर वह मौके पर पहुंचे तो पार्लर का अधिकतर सामान क्षतिग्रस्त व गायब मिला। जानकारी करने पर उन्हें पता चला कि दुकान के पास में ही रहने वाले फारूक अंसारी, सगीर अंसारी व साबिर अंसारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
दुकान पर था कोर्ट का स्टे, दो दिन बाद होनी थी सुनवाई
अतहर ने बताया कि उनका मकानमालिक से विवाद को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। जिसपर कोर्ट ने कई महीना पहले स्टे भी लगा दिया था। इसी केस में दो दिन बाद 27 जुलाई को कोर्ट में इसकी सुनवाई भी होनी है, लेकिन उससे पहले ही दबंगों ने न्यायालय के आदेश को भी धता बताते हुए उनकी दुकान को जमीदोज कर दी।
घटना को अंजाम देने से पहले नकाबपोशों ने नोचा CCTV का तार
रात करीब दो बजे दुकान जमीदोज करने से पहले चार-पांच नकाबपोश बदमाश मौके पर पहुंचे और पार्लर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरे का तार नोचकर उसे बंद कर दिया। जिसके बाद जेसीबी से पूरी दुकान को ही ढहा दिया। दबंगों की यह हरकत पार्लर के बाहर लगे कैमरे के अलावा आसपास की दुकानों व सरकारी सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है।
सुबह हाल देख स्थानीय दुकानदार भी रह गए दंग
वहीं आज सुबह आसपास के दुकानदार घटनास्थल पर पहुंचे तो पार्लर को रातोंरात मलबे के ढेर में बदला देख दंग रह गए। क्षेत्रिय लोगों का कहना था कि अभी तक तो सरकार ही मफियाओं पर बुलडोजर चलवा रही थी, अब बदमाशों ने भी जेसीबी चलाना शुरू कर दिया। ऐसे ही रहा तो आने वाले समय में नियम-कानून ताख पर रखते हुए कोई भी दबंग किसी की भी दुकान-मकान पर बुलडोजर चलवा देगा।
विवादित जमीनों पर BLW ठेकेदार की गिद्ध दृष्टि
लोगों ने इस प्रकरण में बीएलडब्ल्यू के एक रसूखदार ठेकेदार की भूमिका को भी संदिग्ध बताया। चर्चा यह भी थी कि ठेकेदार की गिद्ध दृष्टि ककरमत्ता की कई विवादित जमीनों पर है, जिसके लिए वह कोतवाली व पुलिस चौकी को मैनेज भी करने में अपने गुर्गो के सहारे लगा रहता है।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी की अधिकारियों को चेतावनी, जन शिकायतों के निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
वहीं इंस्पेक्टर मंडुवाडीह विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि मकानमालिक व किराएदार के बीच विवाद चल रहा था। इस बीच कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद भी मकान मालिक ने बीती रात खुद ही दुकान जेसीबी से गिरवाई है। मामले की आगे जांच करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।