काशी में वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे का लोकार्पण कर PM मोदी ने कहा, कृषि कानून को लेकर विपक्ष फैला रहा भ्रम

वाराणसी-प्रयागराज
कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे है। वाराणसी के खंडूरी गांव में वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। मोदी ने किसान आंदोलन की तरफ इशारा कर कृषि कानून के फायदे गिनाते हुए विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि नए कानून से किसानों को छल से बचाने का विकल्प मिला है।

मोदी ने कहा कि किसानों को नए प्रकल्प और विकल्प दोनों साथ-साथ चलें तभी देश का कायाकल्प होता है। सरकारें नीतियां बनाती हैं। नीतियों पर सवाल उठता है तो उसका लाभ होता है, लेकिन पिछले कुछ समय से अलग ही देखने को मिल रहा है। पहले सरकार का फैसला लोगों को पसंद नहीं आता था तो विरोध होता था। उन्होंने कहा कि अब विरोध का आधार फैसला नहीं बल्कि, भ्रम फैलाकर, आशंकाए फैलाकर अपप्रचार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य को लेकर आशंकाएं फैलाई जा रही हैं। जो हुआ ही नहीं है, जो होगा ही नहीं, उसे लेकर समाज में भ्रम फैलाया जा रहा। ऐसा ही कृषि सुधारों के मामले में भी जानबूझकर खेल खेला जा रहा है। यह वही लोग हैं, जिन्होंने दशकों तक किसानों के साथ छल किया है।

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले मोदी, वाराणसी से चोरी हुई मां अन्‍नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से आ रही वापस, ये बातें भी कहीं

आगे कहा कि सालों तक एमएसपी के नाम छल किया गया। किसानों के नाम पर बड़े-बड़े कर्ज़ माफी के पैकेज घोषित किए जाते थे, परन्तु छोटे और सीमांत किसानों तक ये पहुंचते ही नहीं थे। किसानों के नाम पर योजनाएं देते थे, लेकिन छल होता था। वो खुद मानते थे कि एक रुपये में केवल 15 पैसा ही पहुंचता था। यूरिया खाद के नाम पर भी छल किया जाता था। किसान के नाम पर किसी और को फायदा पहुंचाया जाता था। यही खेल लंबे समय तक देश में चलता रहा है।

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि अभी भी जिन किसानों को शंका है, उनके समाधान करने में सरकार लगी है। हमारा अन्नदाता देश की अगुवाई करेगा। जिन किसानों को कृषि सुधारों पर कुछ शंका है वह भी भविष्य में इसका लाभ लेकर अपनी आय बढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि नए कृषि सुधारों से किसानों के लिए नए रास्ते मिले हैं। इन कानूनों में पुराने सिस्टम पर रोक लगाने का कोई प्रावधान नहीं है।

वहीं प्रधानमंत्री ने आज से शुरू किए गए सिक्‍स लेन को लेकर कहा कि लोग कहीं भी आते-जाते हैं तो देखते हैं कि कितना समय लगेगा। काशी प्रयागराज की दूरी अब कम हो गई है। काशी को उपहार मिला है। हम यही चाहते हैं कि लोगों को सुविधा मिले और काम आसान हो, आज गुरु नानाक देव जी के जन्मउत्सव पर काशी के लोगों को ये सौगात मिल रही है। आप सभी को बहुत बहुत बधाई। जो लोग पहले आते थे इस रास्ते पर आकर परेशान हो जाते थे। 2013 में सिर्फ चार लेन थी। कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को जो परेशानी होती थी वो भी अब समाप्त हो जाएगी। इसका लाभ कुंभ के दौरान भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- सांसदों को मिलेंगे नए फ्लैट्स, PM मोदी ने तीन बहुमंजिला इमारतों का उद्घाटन का कही ये बात