आरयू संवाददाता,
पीजीआइ। राजधानी में लगातार चौंकाने वाली टप्पेबाजी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। अब ऐसा ही एक मामला पीजीआइ कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग से सामने आया है। यहां आभूषण की एक दुकान पर खरीदारी करने के बहाने पहुंची महीला ने अपने साथियों की मद्द से दुकानदार को उलझाकर सोने की चेन ही दुकान से पार कर दी, लेकिन दुकानदार को चार दिनों तक मामले की भनक नहीं लगी। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर घटना का पता चलने पर उसके होश उड़ गए। दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पीजीआइ पुलिस फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों का पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें- प्रिंटर से छपी दो हजार की नोट को कालाधन बताकर ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार, 32 लाख की जाली करेंसी बरामद
तेलीबाग के वृन्दावन कॉलोनी निवासी राजेश कुमार सोनी की घर से कुछ दूरी पर स्थित भानु कांप्लेक्स में बैसवारा ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के गहनों की दुकान है। राजेश के अनुसार बीते शुक्रवार की दोपहर दुकान पर उनकी पत्नी पूनम सोनी और बेटा जतिन बैठा हुआ था। तभी दो महिलाओं के साथ वहां पहुंचे एक पुरुष ने उनसे सोने की चेन दिखाने की बात कही। करीब 40 मिनट तक तीनों ठग खरीदारी के नाम पर मां-बेटे का उलझाए रहें और फिर बिना चेन खरीदे ही वापस लौट गए।
ग्राहक लेने आया चेन तो ठगी की हुई जानकारी
राजेश ने बताया कि कुछ दिन पहले एक ग्राहक ने डिजाइन पसंद करने के साथ ही करीब 40 हजार रुपए के मूल्य की सोने की चेन बनाने का ऑर्डर दिया। मंगलवार को वो आया तो दुकान में काफी ढूंढने के बाद भी चेन नहीं मिली। जिसके बाद शुक्रवार का सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि तीनों ठगों ने बातों में उलझाकर शुक्रवार को ही चेन को दुकान से पार कर दिया था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज में तीनों टप्पेबाजों का चेहरा और हरकत बिल्कुल स्पष्ट रूप से कैद हुई है। फुटेज में एक महिला अपने ब्लाऊज में चेन रखती हुई देखी जा सकती है।