आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं संक्रमण से जान गंवाने वालों का ठीक से अंतिम संस्कार भी नहीं हो सक रहा। संगम नगरी प्रयागराज में सैकड़ों शवों को दफनाया दिया गया, लेकिन तेज हवाओं और बारिश के कारण रेत हटी और शव दिखने लगे। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा शवों पर फिर से बालू डालने केे साथ ही रामनामी भी हटाई जा रही है। तो वहीं, अब कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक वीडियो ट्विट कर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा, ‘ये कौन सा सफाई अभियान है?’
प्रियंका गांधी ने मंगलवार को प्रयागराज का एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि, ‘जीते जी ढंग से इलाज नहीं मिला। कितनों को सम्मान से अंतिम संस्कार नहीं मिला। सरकारी आंकड़ों में जगह नहीं मिली। अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है। छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू है।
प्रियंका ने योगी सरकार से सवाल करते हुए आगे पूछा है कि ये कौन सा सफाई अभियान है? ये अनादर है-मृतक का, धर्म का, मानवता का।’ दरअसल प्रिंयंका गांधी द्वारा शेयर किए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति शवों से चुनरी व किनारे लगी लकड़ियां निकाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा विभाग के दावे पर प्रियंका की नाराजगी, कहा, शिक्षकों को सुरक्षा नहीं देने वाली UP सरकार मौत के बाद उनका सम्मान भी रही छीन
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। फोटो में बड़ी संख्या में संगम तट पर शव रेत में दफनाए गए, जिनके सामने आने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने प्रदेश सरकार पर कई सवाल खड़े किए थे, लेकिन शवों का हाल तब बुरा हो गया, जब तेज बारिश, हवा के कारण रेत हटने लगी। ऐसे में दफनाए गए शव बाहर आने शुरू हो गए, कुछ तस्वीरें ऐसी भी वायरल हुईं जिनमें कुत्ते शवों को नोच रहे थे। अब प्रशासन द्वारा यहां शवों पर लगाई गई चुनरी को भी हटाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा जो लकड़ियां आस-पास लगाई गई थीं, उन्हें भी हटा दिया गया है।
बता दें कि चुनरी लगे शवों का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। कहा जा रहा है कि ऐसे योगी सरकार अपनी छवि बचाने व रेत में बनीं कब्रों की शिनाख्त मिटाने के लिए कर रही है। हालांकि, प्रशासन इसके पीछे तर्क दे रहा है कि शव निकल आए थे जिन्हें ठीक से दफनाने के लिए ऐसा किया गया है।
जीते जी ढंग से इलाज नहीं मिला। कितनों को सम्मान से अंतिम संस्कार नहीं मिला। सरकारी आंकड़ों में जगह नहीं मिली। अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है।
छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू है। ये कौन सा सफाई अभियान है?
ये अनादर है-मृतक का, धर्म का, मानवता का pic.twitter.com/PHC1fyMKCL
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 25, 2021