आरयू संवाददाता, लखनऊ। न्याय न मिलने व आशियाना पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान एक बार फिर राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक युवती ने विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने समय रहते उसे पकड़ लिया। उसके पास मौजूद थैले से पेट्रोल की बोतल को पुलिस ने जब्त किया। हांलाकि पुलिस के पकड़ने के बाद भी युवती आत्मदाह करने की रट लगाए रख्खी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती आशियाना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। वह सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे विधानसभा पहुंची। जैसे ही उसने थैले में रखे पेट्रोल की बोतल निकाला, वहां पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसे हजरतगंज थाने लाकर पूछताछ की।
युवती ने बताया कि फुरकान नाम के आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए। लेकिन अब वह शादी से इंकार कर रहा है। वह बीते छह माह से पुलिस कार्यालयों के चक्कर लगा रही है, जब वह एप्लीकेशन लेकर जाती है तो सुनवाई होने के बजाय उसे गाली देकर अभद्रता कर उसे भगा दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- विधानसभा के सामने एक ही परिवार के सात लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस व दबंगों से परेशान होकर उठाया कदम
हजरतगंज कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी अनिल कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने युवती से पूछताछ के बाद उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं इस संबंध में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने थाना हजरतगंज क्षेत्रान्तर्गत महिला द्वारा आत्मदाह का प्रयास किये जाने की घटना में साक्ष्य के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मालूम हो कि ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने कई बार लोग आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं। दस मार्च को भी विधान भवन के गेट नंबर पांच के सामने महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया गया था। हालांकि विधानसभा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को बचा लिया।