आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कानपुर देहात के हृदय विदारक अग्निकांड के बाद एक बार फिर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। मां-बेटी की जलकर मौत को लेकर कांग्रेस व सपा ने सीएम योगी को घेरा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि बुल्डोजर नीति योगी सरकार का क्रूर चेहरा बन गई है। योगी सरकार सत्ता के घमंड में चूर होकर तानाशाह हो गई है।
राहुल ने योगी सरकार की काम करने पर ही सवाल उठाते हुए कहा है कि जब सत्ता का घमंड लोगों के जीने का अधिकार छीन ले, उसे तानाशाही कहते हैं। कानपुर की घटना से मन विचलित है। ये ‘बुलडोजर नीति’ इस सरकार की क्रूरता का चेहरा बन गई है। भारत को ये स्वीकार नहीं।
वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस अग्निकांड पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि सत्ता के अहंकार की अग्नि ने एक परिवार को भस्म कर दिया। कानपुर नगर या कानपुर देहात ही नहीं पूरा उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के अन्याय का शिकार हो रहा है। शासन-प्रशासन जब अभय व निर्भय की जगह भय और उत्पीड़न के प्रतीक बन जाएं तो समझ लेना चाहिए उनका अंत निकट है।
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार के बुलडोजर पर लगा अमानवीयता का चश्मा इंसानियत व संवेदनशीलता के लिए खतरा बन चुका है। कानपुर की हृदयविदारक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। हम सबको इस अमानवीयता के खिलाफ आवाज उठानी होगी। कानपुर के पीड़ित परिवार को न्याय मिले एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें- मां-बेटी की जान लेने वाले कानपुर अग्निकांड में SDM, लेखपाल, SHO समेत दर्जनों पर हत्या का मुकदमा
बता दें कि कानपुर देहात के मड़ौली में हुई हृदय विदारक घटना में प्रमिला दीक्षित नामक महिला और उनकी बेटी की आग में ज़िंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई है। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़ी पर बुल्डोजर चला दिया था। इसी दौरान झोपड़ी में आग भी लगी थी, जिस वजह से झोपड़ी में मौजूद महिला और बेटी की जलकर मौत हो गई, हालांकि पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन ने खुद झोपड़ी में आग लगाई थी जिस वजह से प्रमिला और नेहा की मौत हुई। इस अग्निकांड के बाद जहां ग्रामीणों में रोष है वहीं कानपुर देहात का पुुुलिस-प्रशासन भी कटघरे में खड़ा हैै।