आरयू संवाददाता, लखनऊ। विकासनगर रिंग रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में बुधवार की दोपहर में भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया गया।
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि विशाल मेगा मार्ट एक प्रमुख परिवारिक स्टोर है, जो विकासनगर रिंग रोड पर स्थित है। आज दोपहर को आवश्यकता के हिसाब से स्टोर खुला था और तभी अचानक आग लग गई। आग के तेजी से बढ़ने की वजह से वहां मजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलते ही विकासनगर पुलिस और दमकल टीम त्वरित रूप से मौके पर पहुंच गई। उन्होंने आग को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की, लेकिन स्टोर में रखे कई सामान नुकसान हो गए। इस आग के कारणों की जांच जारी है। आगे जांच से यह स्पष्ट हो सकता है कि आग चिंगारी या शॉर्ट सर्किट के कारण उत्पन्न हुई है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर पार्किंग में लगी आग, दर्जनों मोटरसाइकिल जली, वकीलों में गुस्सा
चीख-पुकार और आग की लपटें देख लोगों ने पुलिस और दमकल की गाड़ियों को सूचना दी। दमकल की छह गाड़ियों ने 45 मिनट में आग पर काबू पाया। धुआं भरने से दमकल कार्य में दिक्कत आने पर कांच तोड़कर पानी डाला गया।
बताया ये भी जा रहा है कि मार्ट के बाहर खड़ी एक कार में अचानक हुए धमाके की बाद निकली चिंगारी ने मार्ट के बाहरी हिस्से में लगे बोर्ड पर जा गिरी। जिसके बाद आग देखते ही देखते मार्ट में फैल गयी और अफरा-तफरी मच गयी। आग से लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस व फायर ब्रिगेड के अफसर घटना की गहनता से जांच कर रहें हैं।