आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट चोरी करके सरकार बनाती है और मौत परोसने का काम करती है।
जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी वोट चोरी से लगातार सरकार बनाती है और मौत परोसने का काम करती है। “पिछले दिनों छिंदवाड़ा जिले में जहरीला कफ सिरप पीने से 25 बच्चों की मौत हुई थी। जिस दवा से बच्चों की जान बचाई जानी थी, उसी दवा ने उनकी जान ले ली थी। इससे संदेश क्या जाता है, किसी को सजा नहीं मिलेगी। वही स्थिति इंदौर में है।”
दस माह के बच्चे सहित 13 की मौत
वहीं इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि दस साल के इंतजार के बाद बच्चा हुआ और दस माह के बच्चे सहित 13 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार की ओर से मौत का आंकड़ा चार बताया जा रहा है, कुल मिलाकर मौतों की संख्या को भी छुपाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा परिसर में सपा का प्रदर्शन, कोडीन कफ सिरप मामले में सरकार पर लगाए आरोप, की जमकर नारेबाजी
साथ ही कहा कि अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को हटाया जाना चाहिए। इंदौर में भाजपा के नौ विधायक है, सांसद है, महापौर है। उसके बाद भी पानी में जहर परोसा गया है। दरअसल इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए और उनमें से कई की मौत भी हुई है। मौत का सरकारी आंकड़ा चार है, जबकि विपक्षी दल इसे दस से ज्यादा बता रहे हैं।




















