आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्वोत्तर के राज्यों में भाजपा के पक्ष में आ रहे चुनाव परिणामों पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे मोदी सरकार की उपलब्धी बताया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता प्रधानमंत्री की नीतियों का ही परिणाम है कि पहले असम फिर मणिपुर और अब त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
यह भी पढ़ें- मणिपुर में बोले मोदी “कांग्रेस ने जो 15 सालों में नहीं किया 15 महीनों में कर दूंगा”
उन्होंने कहा कि यह केंद्र की पहली ऐसी सरकार है, जिसने पूर्वोत्तर की समस्याओं पर न सिर्फ ध्यान दिया, बल्कि हर केंद्रीय मंत्री को प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि वह पूर्वोत्तर के हर राज्य में रहकर वहां की समस्याओं पर ध्यान दें।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले योगी हमने विकास को परिवार, जाति या क्षेत्र में नहीं बांटा
योगी ने आगे कहा कि यह पीएम के साथ ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति की भी जीत है, जिन्होंने बहुत ही कुशल तरीके से चुनावी रणनीति का संचालन किया। उन्होंने पूर्वोत्तर के राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए बड़ी जीत है और इससे देश भर में कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा।
वहीं कुछ लोग इस सफलता में योगी का योगदान भी बता रहे हैं। क्योंकि योगी ने त्रिपुरा में सात जगहों पर रैलियां की थी, जिसमें से पांच जगहों पर भाजपा को जीत मिलती दिख रही है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने पेश किया चार लाख 28 हजार 384 करोड़ का बजट, जानें खास बातें