आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने एक बार फिर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। रालोद ने शामली मेंं हुई घटना का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है । रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर ने कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था का दावा करने वाली प्रदेश सरकार के राज में डायल 100 की गाड़ी में घटी यह घटना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगाती है।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि योगीराज में पुलिस की गाड़ी से खींचकर आदमी को पीट पीटकर मार डाला जाता है और पुलिस खड़ी देखती रहती है। इतना ही नहीं पुलिस वाले उस व्यक्ति को वहीं छोड़ कर चले गए। अगर उसे अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया होता तो उसकी जान बच सकती थी।
वसीम ने कहा कि वास्तविकता यह है कि पुलिस की गाड़ी से ही खींचकर मृतक की पिटाई की गयी थी। ऐसी दशा में भी पुलिसवालों की इंसानियत देखने को नहीं मिली। ऐसा लगता है कि योगी जी ने बेगुनाहों का एनकाउंटर कराते-कराते पुलिस को इतनी ज्यादा छूट दे दी है कि इंसानियत ही रो पडे़।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने अब तक दिया है अलगाववाद का परिचय: रालोद
वह इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा का घमण्ड अपने वोट रूपी बाण से चूर करेगी। जनता की आशाओं पर पानी फेरने वाली प्रदेश की शायद पहली सरकार है, जिसने जनहित के कार्यो से अपना मुंह मोड़ करके केवल तानाशाही का रूख बना रखा है।
यह भी पढ़ें- शहरों और स्टेडियम के नाम बदलकर जनता का मुद्दों से ध्यान भटका रही योगी सरकार: रालोद