योगी सरकार ने अब तक दिया है अलगाववाद का परिचय: रालोद

अलगाववाद
मीडिया को संबोधित करते डॉ. मसूद अहमद।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने मंगलवार को योगी सरकार पर हमला बोला है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हठधर्मिता छोड़कर प्रदेश के नौनिहालों की शिक्षा-व्यवस्था एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का परिचय दें, ताकि उनके अब तक के कार्यकाल का प्रारूप बदलता नजर आए।

उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अब तक केवल हिन्दू-मुसलमान मंदिर-मस्जिद, शमशान-कब्रिस्तान करके अलगाववाद का परिचय दिया है, जबकि उनका सबका साथ, सबका विकास करने का नारा है। कार्यकाल की समीक्षा यदि की जाय तो कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर मिलता है।

यह भी पढ़ें- रालोद ने कहा, योगी सरकार के पास लाठी-गोली के अलावा कुछ नहीं, शिक्षामित्रों को लेकर भी कही ये बात

वहीं मसूद अहमद ने हमला जारी रखते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था के बहाने अब तक सैकड़ों बेगुनाहों को पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ा है। गौ हत्या के नाम पर अनेक बेगुनाहों को प्रताड़ित किया गया है। गंगा की सफाई मात्र दिखावा बनकर रह गयी। मंदिर का मुद्दा केवल चुनावी मुद्दा बनकर रह गया, यही कारण है कि पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव के समय मंदिर का राग जोर-शोर से भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों द्वारा अलापा जा रहा है, जिसमें योगी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, छात्र-छात्राओं पर अब तक के शासनकाल में केवल लाठियां बरसाई गई, प्रदेश के किसानों को पूरी तरह भ्रमित किया गया और कर्जमाफी के नाम पर उनका मजाक उड़ाया गया। गन्ना किसानों का वर्तमान सत्र का ही हजारों करोड़ रूपया बकाया है और दूसरा सत्र भी शुरू हो गया यह स्पष्ट रूप से वादाखिलाफी ही नहीं अन्नदाता के उपर अत्याचार भी है।

यह भी पढ़ें- दस लाख युवाओं के रोजगार की बात पर रालोद ने कहा, प्रधानमंत्री के बाद अब योगी दे रहें युवाओं को झूठा प्रलोभन

आशा है कि अयोध्या में लाखों दीप जलाकर योगी आदित्यनाथ जी के हृदय में भी प्रदेशवासियों के प्रति ज्ञानरूपी प्रकाश जगमगाए ताकि भविष्य में उनके द्वारा प्रदेश के जनहित के कार्यो में रूचि पैदा हो सके। इस दौरान रालोद ने मीडिया के साथ ही जनता को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है।

प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्‍ता अनिल दुबे, प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो. यज्ञदत्त शुक्ल, प्रदेश मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, प्रदेश महासचिव किरन सिंह, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- हजारों जवान पाक की नापाक हरकतों का हो चुके शिकार, फिर भी बयानबाजी में व्यस्त हैं गृहमंत्री: रालोद