आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पहले डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब चलती क्लास में अचानक फॉल सीलिंग गिर गई। घटना में दो छात्र घायल हुए हैं।
वहीं घटना के बारे में जब प्रवक्ता अलका सिंह से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। क्लास में मौजूद छात्रों ने बताया कि बीएएलएलबी चतुर्थ वर्ष की चलती क्लास में करीब 10:30 बजे फॉल सीलिंग गिर पड़ी।
यह भी पढ़ें- तूफान पीड़ितों से कासगंज मिलने पहुंचे योगी की सुरक्षा में चूक से पड़ी खतरे में जान
गनीमत यह रहा कि क्लास में पीछे ज्यादा स्टूडेंट नहीं थे, इसलिए बड़ी घटना होने से बच गई। लेकिन घटना में घायल दो छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। साथ ही छात्रों ने यह भी बताया कि काफी समय से फॉल सीलिंग खराब है इस के विषय में विश्वविद्यालय प्रशासन भी जानता था, लेकिन मरम्मत नहीं कराई गई।
यह भी पढ़ें- लखनऊ जिला जज बिल्डि़ंग में विस्फोट से हड़कंप
बता दें कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षकों की भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम भी डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आयोजित होना है। उससे पहले इस तरह की घटना छात्रों के साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन की संजिदगी पर प्रश्न चिंह लगाती है।