आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी आज राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) की तर्ज पर काम शुरू हो गया है, योगी सरकार ने राज्य में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों और अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए शुरुआत कर दी है।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने राज्य के सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को चिट्ठी लिखकर अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों और अन्य विदेशी नागरिकों की अभियान चलाकर पहचान करने के निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें- CM योगी का बड़ा बयान, जरूरत पड़ी तो यूपी में भी लागू करेंगे NRC
डीजीपी ओपी सिंह ने जो चिट्ठी लिखी है उसके मुताबिक पुलिस अपने अभियान में रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और रोड किनारे की बस्तियों रह रहे अवैध बांग्लादेशियों और दूसरे विदेशी नागरिकों की पहचान करेगी। मंगलवार को सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को यह आदेश दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने जारी की असम NRC अंतिम लिस्ट, 19 लाख लोग हुए बाहर
इसके अलावा योगी सरकार उन लोगों की भी पहचान करेगी जो अवैध तरीके से रहने वाले विदेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेज दिलाकर पहचान पत्र बनवाने में मदद करते हैं। खासकर ऐसे बिचौलियों अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए जा सकते हैं।