बर्खास्‍तगी पर कफील खान ने कहा, हमें न्‍याय व्‍यवस्‍था पर पूरा भरोसा

बर्खास्त़गी के आदेश

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में योगी सरकार ने कार्रवाई की है। योगी सरकार ने इस मामले में डॉक्टर कफील खान को बर्खास्त कर दिया है। इससे पहले उन्हें निलंबित किया जा चुका था। चार साल पहले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्चों की मौत हो गई थीं।

इस बात की पुष्टि करते हुए यूपी के प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद डा. कफील खान को बर्खास्त कर दिया गया है। अभी तक निलंबित चल रहे डा. कफील को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) कार्यालय से संबद्ध किया गया था। प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि यह मामला चूंकि अदालत में चल रहा है, इसलिये बर्खास्त किए जाने के संबंध में अदालत में जानकारी दी जाएगी

इस आदेश पर रिएक्‍शन देते हुए डॉक्‍टर कफील ने कहा, ‘इस सरकार से कभी न्‍याय की उम्‍मीद नहीं थी। मैं जानता हूं कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है और मेरा, हमारी न्‍याय व्‍यवस्‍था पर पूरा विश्‍वास है। इस बारे में आधिकारिक आदेश मिलने पर इसे चुनौती दूंगा। इंसाफ के लिए लड़ाई जारी रहनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें- डॉक्टर कफील खान के खिलाफ दोबारा नहीं होगी जांच, योगी सरकार ने वापस लिया आदेश

अपने ट्वीट में डॉक्‍टर कफील ने लिखा, ’63 बच्चों ने दम तोड़ दिया, क्योंकि सरकार ने ऑक्‍सीजन सप्लायरों को भुगतान नहीं किया। आठ डॉक्टर, कर्मचारी निलंबित सात बहाल किए गए। कई जांच/अदालत द्वारा चिकित्सा लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में क्लीन चिट मिलने के बावजूद मैं बर्खास्‍त। मां बाप-इंसाफ के लिए भटक रहे। न्याय? अन्याय? आप तय करें।

‘गौरतलब है कि ऑक्सीजन आपूर्ति में कथित रूप से बाधा उत्पन्न होने के चलते 11 अगस्त, 2017 को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 30 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में डॉक्टर कफील को गिरफ्तार किया गया था। बाद में कोर्ट ने उन्‍हें जमानत पर रिहा कर दिया था।

यह भी पढ़ें- कफील खान की FIR रद्द करने की याचिका पर हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस भेज मांगा जवाब