आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। वहीं सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर कांग्रेस महासचिव ने सवाल उठाया है। प्रियंका गांधी ने रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर किए गए दावों को झूठा करार दिया है।
प्रियंका ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि यूपी की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं, लेकिन उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर की घटना ने महिला सुरक्षा के दावे के पोल खोल दिए। आखिर सरकार कब जागेगी?
यह भी पढ़ें- सरकार के तीन साल पूरे होने पर बोले योगी, हमने चुनौतियों को अवसर में बदला, उपलब्धियां भी गिनाईं
गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं जब प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी प्रदेश की कानून-व्यवस्था व महिला सुरक्षा सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस महासचिव योगी सरकार पर हमलावर रहीं हैं।
यहां बताते चलें कि आज से ठीक तीन साल पहले योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि देश सरकार ने तीन साल में तीन लाख सरकारी नौकरी दी है, और 33 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराया है। राज्य में कानून-व्यवस्था सरकार के सामने एक चुनौती थी। सरकार के प्रयासों से कानून व्यवस्था में सुधार आया है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है।