कांग्रेस हर तरह से मजदूरों की सहायता को तैयार, योगी सरकार कर रही अनदेखी: अजय कुमार

लल्लू को सजा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रवासी मजदूरों के लिए प्रियंका गांधी द्वारा हजार बसों के चलाने की अनुमति योगी सरकार की ओर से नहीं मिलने के पहले सोमवार दोपहर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने संयुक्‍त प्रेसवार्ता करते हुए योगी सरकार को गरीब व मजदूर विरोधी करार दिया। कांग्रेस ने कहा कि दो दिन पहले राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगीं थीं। मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र ले जाकर दिया गया लेकिन, अब तक कोई जवाब नहीं मिला।

लल्‍लू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस हर तरह से मजदूरों की सहायता को तैयार है, लेकिन योगी सरकार मजदूरों की अनदेखी कर रही। यही वजहें है कि कांग्रेस द्वारा योगी सरकार को लगातार सकारात्मक सुझाव देने के बाद भी भाजपा सरकार इस विपत्ति में भी बेसहारा लोगों की, जरूरतमंदों की समस्याओं को सुनने और उसके निराकरण करने में कोताही कर रही है।

संबंधित खबर- औरैया में 24 मजदूरों की मौत पर प्रियंका का सरकार से सवाल, मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए आखिर क्‍यों नहीं चला रहें बसें

बसों की लिस्‍ट दिखाते हुए लल्‍लू ने कहा कि आज शाम हम मुख्‍यमंत्री को एक हजार बसों की लिस्‍ट भी सौंप देंगें। साथ ही उनसे गुजारिश है कि कृपया हमें अनुमति दें, मजदूरों का दर्द अब हम और नहीं देख सकते। हमारे मजदूर भाई बिना खाए-पिए पैदल चल रहें, जगह-जगह दुर्घटनाओं में मारे जा रहें हैं। अब मजदूरों के साथ इंसाफ करिए, थोड़ा सा अपना दिल बड़ा करिए यह वक्‍त राजनीति का नहीं है। साथ ही हमारे पास कई राज्यों में फंसे मजदूर भाई बहनों की लिस्ट है हम उसे भी सरकार को सौंपकर उन्हें लाने की गुजारिश करेंगे।

असंवेदनशील योगी सरकार नहीं सुनना चाहती मजदूर की आवाज: अराधना 

इस दौरान अराधना मिश्रा मोना ने कहा कि हम लगातार सरकार को सकारात्मक सुझाव दे रहे हैं। मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन योगी सरकार इतनी असंवेदनशील है कि हमारे देश निर्माता मजदूर बहनों-भाइयों की आवाज सुनना भी नहीं चाहती। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मजदूरों के लिए रेलवे भाड़ा अदा करने की बात की भाजपा सरकार ने वहां भी अपना गरीब विरोधी चेहरा दिखाया।

संबंधित खबर- योगी सरकार ने स्‍वीकारा प्रियंका गांधी का प्रस्‍ताव, मांगी 1000 बसों की डीटेल

मोना ने हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ज्यादा टेस्टिंग करने का सुझाव दिया तब थोड़ा सा टेस्टिंग बढ़ाई गई। जब महासचिव ने सबको राशन की गारंटी की बात उठाया तब जाकर सरकार जागी।

शवों और घायल मजदूरों को एक ही डीसीएम में पहुंचाया झारखण्ड

अजय कुमार ने कहा कि योगी सरकार ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर दी है। औरैया में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों के शवों और घायल मजदूरों को एक ही डीसीएम में उन्हें झारखण्ड पहुंचाया गया। श्रमिक वर्ग योगी सरकार को कभी माफ नहीं करेगा। भाजपा सरकार का यह कृत्य मानवता को तार-तार करने वाला है।

कांग्रेस ने 60 लाख लोगों को राशन-खाना देकर मदद किया

प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने करीब 60 लाख लोगों को राशन-खाना देकर मदद किया। सात लाख से अधिक प्रदेश से बाहर फंसे बहन-भाइयों की मदद किया गया। प्रदेश के 22 जिलों में हम रसोईघर चला रहे हैं। बिना खाये-पिये आ रहे देश निर्माता मजदूर भाई-बहनों के लिए हाइवे पर 40 स्टॉल्स लगाकर खाना, पानी, गुड़, चना और नाश्ता बांट रहे हैं।

संबंधित खबर- हादसे से फिर दहली यूपी, ट्रॉले-DCM की टक्‍कर में घर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 22 की हालत गंभीर

संक्षेप में जानें पूरा मामला

बताते चलें कि प्रियंका गांधी ने दो दिन पहले सड़कों पर सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिए एक हजार बसें चलवाने की योगी आदित्‍यनाथ से अनुमति मांगी थी। इस संबंध में प्रियंका का पत्र लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू के नेतृत्‍व में वरिष्‍ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम कार्यालय पहुंचा था। पत्र देने के दो दिन बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर आज दोपहर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं ने प्रेसवार्ता कर योगी सरकार पर जमकर गुस्‍सा निकाला। इसी बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रियंका के प्रस्‍ताव को मंजूरी देते हुए आज दोपहर ही कांग्रेस से एक हजार बसों की लिस्‍ट मांगी थी, जिसे आज शाम ही कांग्रेस ने योगी सरकार तक पहुंचवा दिया।

संबंधित खबर- मजदूरों के लिए हजार बसें चलाने की प्रियंका ने मांगी CM योगी से अनुमति, कहा कांग्रेस उठाएगी पूरा खर्च, राष्‍ट्रनिर्माताओं को ऐसे ही नहीं जा सकता छोड़ा