आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सुशासन और विकास का करार देते हुए उपलब्धियां गिनाई हैं, तो दूसरी भाजपा की सहयोगी रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है। सुभासपा मुखिया ने कहा कि योगी सरकार ने साढ़े चार साल में झूठ का विकास खूब हुआ
ओम प्रकाश राजभर ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि योगी सरकार साढ़े चार साल में झूठ का विकास खूब हुआ है,पिछड़ो,दलितों वंचितों का अधिकार व आरक्षण लूटने का काम तेजी से हुआ है,भ्रष्टाचार व बेरोजगारी का विकास हुआ है,महिला अपराध का विकास तेजी से हुआ है ना सामाजिक न्याय समिति रिपोर्ट लागू कर पाए,ना स्नातकोत्तर तक निशुल्क शिक्षा दे पाए।
यह भी पढें- अब मुख्तार के समर्थन में आए ओपी राजभर, बताया गरीबों का मसीहा, मायावती को लेकर भी कही ये बात
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में राजभर ने कहा कि शिक्षा,महंगी बिजली,महंगा राशन,महंगा पैट्रोल/डीजल, महंगा गैस सिलेंडर,सररो तेल,दूध महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए,यही तो डबल ईंजन की सरकार में तेजी से विकास हुआ है। इतना विकास होने के बाद अगर अब्बाजान का रट लगाना पड़े तो समझ जाना चाहिए,इनके विकास सिर्फ विज्ञापन में हुए है।