आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर रविवार को एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही भाजपा सरकार पर अफवाह फैलाने का आरोप भी लगाया है। इसके अलावा अखिलेश ने मांग की है कि प्रदेश सरकार कोविड-19 की मुफ्त जांच कराने के साथ ही मुफ्त में टीका और संक्रमितों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था करे।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेाश के जिम्मेदार पद पर बैठे लोग गैर-जिम्मेदार बयानबाजी न करें और लोगों की संपत्ति जब्त करने की धमकी से जनता का मुंह बंद करने की कोशिश न करें। साथ ही योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अफवाह भाजपा सरकार फैला रही है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है। सड़कों की तस्वीर झूठ नहीं बोलती… मान्यवर कृपया अपनी बंद आंखें खोलें!
यह भी पढ़ें- अखिलेश का भाजपा सरकार पर हमला, दम तोड़ रही जिंदगियां और प्रदेश भर में स्वास्थ्य सिस्टम ध्वस्त
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में सपा सुप्रीमो ने सरकार से मुफ्त जांच, मुफ्त टीका, मुफ्त इलाज की मांग की है। साथ ही कहा कि कोरोना के भयावह काल में जब उत्तर प्रदेश व देश दवाओं व ऑक्सीजन तक के लिए तड़प रहा है, कालाबाजारी की खबरें सरकार की नाकामी का प्रतीक हैं। सपा टीके के दामों में एकरूपता की जगह देशभर में त्वरित व मुफ्त टीकाकरण की मांग करती है।