आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। जज लोया की मौत केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज की गई याचिका के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सुप्रीम के इस फैसले को कांग्रेस की पोल खोलने वाला बताया है।
यह भी पढ़ें- जज लोया मौत केस में नहीं होगी SIT जांच, SC ने खारिज की याचिका
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए योगी ने कहा जज लोया मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने कांग्रेस के झूठ को फिर से बेनकाब कर दिया है। कांग्रेस ने देश के लोगों में सरकार के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की है। ऐसे में राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम देश की सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते हैं।
वह इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला। योगी एक के बाद एक दो ट्वीट किए। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी नहीं चाहते है गांधी परिवार के अलावा इस देश में कोई शासन चलाए और जो शासन अच्छे प्रकार से चलाता है उसकी छवि को निरन्तर बदनाम करने का प्रयास करते हैं।
श्री राहुल गांधी नहीं चाहते कि गांधी परिवार के अलावा इस देश में कोई शासन चलाए और जो शासन अच्छे प्रकार से चलाता है उसकी छवि को निरन्तर बदनाम करने का प्रयास करते है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 19, 2018
यह भी पढ़ें- जीत पर बोले प्रधानमंत्री कभी नहीं थी कांग्रेस इतनी कमजोर, राहुल पर भी कसा ये तंज
मालूम हो कि सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज बीएच लोया की मौत पर एसआईटी जांच की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया। जज लोया की मौत की दोबारा जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं। मीडिया में मामला आने के बाद जज लोया की मौत की दोबारा जांच की मांग उठने लगी।
इसके बाद तत्कालीन कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला, पत्रकार बीएस लोने, बांबे लॉयर्स एसोसिएशन सहित अन्य लोगों ने अदालत में याचिकाएं दायर की थी, इन याचिकाओं में जज लोया की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग रखी गई थी।