आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बड़े इमामबाड़े में डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। वहीं मुस्लिम धर्मगुरुओं ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि किसी भी ऐतिहासिक इमारत पर इस तरीके का डांस किया जाना उचित नहीं है। धर्मगुरु ने डीएम लखनऊ से मांग करते हुए कहा है कि स्पेशल ड्यूटी लगाकर ऐसी घटनाओं को रोका जाए।
दरअसल 30 सेकंड के वीडियो में लड़की क्लासिकल डांस करते हुए देखी जा सकती है। ये वो जगह है, जिस जगह पर शिया समुदाय के लोग मजलिस वा मातम करते हैं, वहां पर डांस किया जा रहा है। इस वीडियो पर धर्मगुरुओं ने आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की है।
युवती के डांस वीडियो पर मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि इस वायरल वीडियो की जितनी भी निंदा की जाए कम है। हमारी तरफ से पहले भी कई बार एडमिनिस्ट्रेशन को बताया जा चुका है की बड़ा इमामबाड़ा टूरिस्ट प्लेस नहीं धार्मिक स्थल है। बड़ा इमामबाड़ा एक धार्मिक प्लेस है ना कि नाच-गाने की जगह है।
यह भी पढ़ें- बार बाला के डांस पर मजे ले रहे दरोगा का वीडियो वायरल हुआ तो CP ने कर दिया निलंबित, इंस्पेक्टर के खिलाफ भी जांच शुरू
इसके साथ ही मौलाना सैफ अब्बास ने मांग करते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और बड़ा इमामबाड़ा और छोटे इमामबाड़े में इस तरह के डांस ना हो उसके लिए अलग से ड्यूटी भी लगनी चाहिए।
इससे पहले 26 सितंबर को मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंदिर में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक लड़की मंदिर के गेट के सामने बॉलीवुड गाने पर डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तमाम प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वहीं कुछ हिंदू संगठनों ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि मंदिर में इस तरह के डांस करने वालों पर कार्रवाई होनी की मांगी गई थी।