जम्‍मू–कश्‍मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में वायुसेना के दो जवान शहीद, दो आतंकी भी मारे गए

त्राल
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम।

आज सुबह उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्‍त मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि चार अन्‍य घायल बताए जाते हैं। वहीं लश्‍कर के दो आतंकी भी मारे गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वायुसेना के कमांडो दस्ते के कई सदस्य इस समय कश्मीर में थलसेना की विभिन्न टुकडिय़ों के साथ आतंकरोधी अभियानों के संचालन का प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं सुबह आतंकियों के छिपे होने की सटीक सूचना मिलने के बाद सेना की 13 आरआर और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल के जवान हाजिन (परिबल) इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। तभी घात लगाए आतंकियों ने उन पर राइफल ग्रेनेड दागे और फिर अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग की। जवानों ने भी पोजीशन लेते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया।

यह भी पढ़ें- JK: मुठभेड़ में सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, तीन पकड़े भी गए

दूसरी ओर सेना ने मीडिया को बताया कि सुबह से ही मुठभेड़ शुरू हो गयी, जिसमें सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादियों की गोलीबारी में एयरफोर्स गरुड़ के दो जवान भी शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी लश्‍कर-ए-तैयाब से ताल्‍लुक रखते थे। वहीं चार अन्‍य जवानों की भी मुठभेड़ में घायल होने की बात सामने आई है, जिनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- फायरिंग में बलिया का जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में मारे गए दो पाक सैनिक

गौरतलब है कि बीते 27 सितंबर को भी आर्मी, पुलिस और सीआरपीएफ ने सयुंक्त ऑपरेशन में बांदीपुरा के हाजिन इलाके को चारों ओर से घेर लिया था। यह वही इलाका है, जहां पर सीमा सुरक्षा बल के जवान मोहम्मद रमजान पारे की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। घटना के समय बारामूला में तैनात 33 वर्षीय रमजान पारे छुट्टी मनाने आए थे।

यह भी पढ़ें- JK: आतंकी हमले में आठ जवान शहीद, पांच घायल दो आतंकी भी ढेर