आने वाली राजनीति का संकेत है कैराना-नूरपुर की जीत: अखिलेश

जीत पर अखिलेश
प्रेसवार्ता में संबोधित करते अखिलेश यादव साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो,  

लखनऊ। कैराना-नूरपुर उपचुनाव में प्रत्याशियों की जीत पर पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये उन लोगों की हार जो लोकतंत्र में विश्‍वास नहीं रखते हैं। उन्‍होंने कहा कि कैराना और नूरपुर की जीत चौधरी चरण सिंह की विरासत की जीत है।

लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर प्रेसवार्ता में सपा मुखिया ने कहा, ‘मैं सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमें वोट दिया। साथ ही गठबंधन की जीत पर सभी दलों का आभार व धन्यवाद व्‍यक्‍त करते हुए अखिलेश बोले इस जीत ने आने वाली राजनीति का एक संकेत दिया है। साथ ही देश को बांटने वाले लोगों की हार हुई है। वहीं यह परिणाम देश व समाज को बांटने वाली राजनीति करने वालो के लिए जवाब है।

यह भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर की जीत पर सपा-आरएलडी ने मनाया जश्‍न, देंखें तस्‍वीरें

गठबंधन की राजनीति पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि “जो खेल वो हमारे साथ खेलते थे। वही खेल हमने उनसे सीखा हैं। सपा ने बीजेपी से ही गठबंधन राजनीति सीखी है। बसपा, आरएलडी, आम आदमी पार्टी सहित सभी सहयोगी पार्टियों का अखिलेश ने शुक्रिया अदा किया।

गन्ना किसानों ने सिखा दिया सबक 

वहीं किसानों की बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ किया गया। पर हुआ क्या? बल्कि किसानों की जान चली गई। यह बड़ा मुद्दा है। सरकार गन्ना किसानों के भुगतान के आंकड़े गलत दे रही थी, जिस पर गन्ना किसानों ने नाराजगी जताकर सरकार को सबक सिखा दिया।

वहीं गन्ना किसानों के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा राष्ट्रीय स्तर पर अन्य दलों के प्रयास में गठबंधन का सहयोग करेगी। अखिलेश ने कहा, “यह जीत किसानों, गरीबों व पिछड़ों की जीत है। ये सामाजिक सदभाव व सामाजिक न्याय और चौधरी चरण सिंह की नीतियों की जीत है।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव मतगणना: बीजेपी को झटका, कैराना में RLD तो नूरपुर में जीती सपा

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि भाजपा की नीति दूसरी थी, लेकिन जनता ने सही जवाब दिया। इस दौरान अखिलेश ने जयंत चौधरी व उनके पिता व पार्टी के नेताओ को धन्यवाद देने के साथ ही यह भी स्‍पष्‍ट किया कि सपा की ईवीएम को लेकर जो राय पहले थी वही आज भी है। वहीं इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भी भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बांटने वालों की राजनीति का खात्मा हुआ।

यह भी पढ़ें- लोकसभा की चार, विधानसभा की दस सीटों पर हुआ मतदान, EVM-VVPAT मशीनें खराब, विपक्ष ने लगाए आरोप