गठबंधन को अमित शाह ने बताया धोखा, कानून-व्‍यवस्था पर उठाए सवाल

merrut pahuchay amit shah

आरयू वेब टीम।

भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह ने आज मेरठ में आयोजित अपने एक कार्यक्रम में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की पार्टी के बीच हुए गंठबंधन को धोखा बताया। दिल्‍ली गेट चौराहे पर सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर उन्‍होंने जमकर शब्‍द बाण छोड़े। कहा कि एक ने देश तो दूसरे ने प्रदेश को लूटा है। दोनों शहजादे मिलकर अब यूपी को बर्बाद कर देंगे।

श्री शाह ने प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था के नाम पर एक बार फिर अखिलेश सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश में रोज 24 बलात्‍कार और 21 रेप के प्रयास व 13 हत्‍याएं हो रही हैं। ज्‍यादातर घटनाएं अखिलेश के मंत्रियों के इलाकों में हुई है।

इससे साफ हो जाता है कि सपा सरकार अपराधियों को बढ़ावा देती है। उसके कार्यकाल में 500 दंगे हुए। अपने अल्‍प समय के कार्यक्रम में अमित शाह ने घोषणा पत्र में किए गए वादे याद दिलाने के साथ ही उसे पूरा करने की भी बात कही।

हत्‍या के विरोध में पदयात्रा कर दी कैंसिल

गुरुवार को ब्रहम्‍्पुरी इलाके में अभिषेक की गोली मारकर हत्‍या के मामले में कहा कि बदमाश सरेआम व्‍यापारी की उसके घर के सामने हत्‍या कर देते हैं और पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है।

भाजपा अध्‍यक्ष ने यह कहते हुए अपने प्रस्‍तावित पदयात्रा कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया कि जहां इस तरह की हत्‍या हो जाए वहां चुनावी संपर्क का काई औचित्‍य नहीं। व्‍यापारी के घर पहुंचे अमित शाह ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।